Maruti Alto Electric: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अभी भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर वैगनआर को लांच करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले ही हैदराबाद के तेलंगाना स्थित एक स्टार्ट अप ‘E-Trio’ ने देश की पहली Maruti Alto इलेक्ट्रिक को पेश किया है।

नई Maruti Alto इलेक्ट्रिक को तेलंगाना आरटीओ द्वारा रजिस्ट्रेशन भी मिल गया है। दरअसल ये स्टार्ट फर्म वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक किट तैयार करती है। फिलहाल कंपनी अल्टो के अलावा, वैगनआर, सेलेरियो, हुंडई सैंट्रो, मारुति सुजुकी रिट्ज और अन्य कारों के लिए भी इलेक्ट्रिक ​किट पर काम कर रही है।

मारुति अल्टो इलेक्ट्रिक के रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर इस कार की पूरी डिटेल दी गई है। इसमें बताया गया है कि ये एक पुरानी कार है जिसे 2006 में रजिस्टर्ड किया गया है। वहीं इसके फ्यूल टाइप वाले कॉलम में ‘बैटरी’ लिखा गया है। ये देश की पहली मारुति अल्टो इलेक्ट्रिक है जिसे आरटीओ द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है।

यदि इस कार में किए गए बदलाव की बात करें तो इसमें इंजन को निकाल दिया गया है और इसकी जगह पर ‘E-Trio’ द्वारा तैयार किया गया इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। इसके अलावा बैटरी को कार के खाली जगह पर फिट किया गया है ताकि ज्यादा स्पेश का प्रयोग न हो। इसमें कंपनी ने लिथियम फास्फेट बैटरी का प्रयोग किया है। इस बैटरी को उत्तरी कोरिया से इम्पोर्ट किया गया है, लेकिन कंपनी बहुत जल्द ही इन बैटरियों का निर्माण भारत में करने की सोच रही है ताकि इस किट की कीमत को कम किया जा सके।

इसके अलावा कार का एसी, म्यूजिक सिस्टम, सीट और अन्य फीचर्स को पहले के जैसा ही रखा गया है। लेकिन इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में बदलाव किया गया है। इसमें एक स्पीडोमीटर और बैटरी लेवल बताने के लिए गेज का प्रयोग किया गया है। ‘E-Trio’ का दावा है कि ये मारुति अल्टो इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है और इसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।