Hyundai Venue Price and Features: हुंडई कल यानी 21 मई को भारतीय बाजार में आधिकारिक रूप से अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue को लांच करेगी। ये देश की पहली कनेक्टेड SUV होगी जिसे बाजार में उतारा जाएगा। इस एसयूवी में कंपनी ने 30 कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया है जिसमें से 10 फीचर्स को खास कर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके अलावा कंपनी Hyundai Venue में 5 ऐसे खास फीचर्स को दे रही है जो कि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे, तो आइये जानते हैं उन फीचर्स के बारे में —
1. इमरजेंसी नोटिफिकेशन: Hyundai Venue में कंपनी ने सुरक्षा के लिहाज से बेहद ही शानदार फीचर्स को शामिल किया है। इसमें ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, SOS, इमरजेंसी एसिस्टेंस, रोड साइड एसिस्टेंस और पैनिक नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स को शामिल किया है। जो कि किसी भी तरह की दुर्घटना की स्थिति में कार से सिंक्रोनाइज्ड इमरजेंसी नंबर के साथ साथ रोड साइड एसिसटेंस को कॉल और टेक्सट मैसेज के माध्यम से सूचना देगा। इस दौरान ये फीचर घटना स्थल की लोकेशन भी भेलेगा ताकि तत्काल सुरक्षा पहुंचाई जा सके। इसके रियर व्यू मिरर के पीछे बटन दिए गए हैं। यदि चालक इनका प्रयोग करता है तो उसे दशा में भी रोड साइड एसिस्टेंस यानी की कंपनी के कॉल सेंटर को सूचना मिलेगी।
2. सुरक्षा: Hyundai Venue में कंपनी ने सिक्योरिटी के तौर पर एक बेहद ही खास फीचर दिया है। यदि आपकी एसयूवी चोरी हो जाती है या फिर कोई इसे चुराने का प्रयास करता है। तो इसमें दी गई Blue Link तकनीक आपकी मदद करेगी। ऐसी दशा में वाहन मालिक के मोबाइल फोन पर तत्काल नोटिफिकेशन आयेगा। इसके अलावा यदि गाड़ी चोरी हो जाती है तो वाहन मालिक अपने स्मार्ट फोन से न केवल इसे ट्रैक कर सकता है बल्कि वाहन के इंजन को बंद भी कर सकता है।
3. रिमोट ऑपरेशन: नई वेन्यू में कंपनी ने इनबिल्ट ई सिमकार्ड का प्रयोग किया है। ये 4G कनेक्टिविटी से लैस सिम कार्ड है। जिससे ये कार हमेशा इंटरनेट से कनेक्टेड रहेगी। आप अपने स्मार्ट फोन से कार के बहुत सारे फीचर्स को आसानी से ऑपरेट कर सकेंगे। जैसे कि कार के इंजन का स्टार्ट और स्टॉप करना, क्लाइमेट कंट्रोल, एसी, विंडो, डोर लॉक और अनलॉक करना, इन्फोटेंमेंट सिस्टम को ऑपरेट करना इत्यादि। यदि पार्किंग में आप अपनी एसयूवी भूल जाते हैं तो फाइंड माय कार एप के जरिये आप अपनी एसयूवी को आसानी से ढूढ़ सकेंगे।
4. लोकेशन पर आधारित सर्विसेज: Hyundai Venue में कंपनी ने लोकेशन बेस्ड सर्विसेज को भी शामिल किया है। यानी कि आप गाड़ी को ड्राइव करते हुए अपने किसी जानने वाले को ट्चस्क्रीन के माध्यम से लोकेशन शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा आप लाइव ट्रैफिक स्टेटस पर भी नजर रख सकते हैं और साथ ही इस स्टेट्स को आप दूसरों से साझा भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से पहले से ही अपने ट्रिप और रूट को शिड्यूल भी कर सकते हैं।
5. वॉयस रिकोग्नाइजेशन: इस SUV में कंपनी ने एक बेहद ही खास फीचर को शामिल किया है जो कि इस सेग्मेंट में आपको पहली बार देखने को मिलेगा। ये एसयूवी आपकी आवाज को पहचानेगी और आपके निर्देशों का पालन करेगी। इसमें कंपनी ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर को शामिल किया है जो कि भारतीय एक्सेंट को भी आसानी से समझ सकेंगी। आप अपनी आवाज से एसयूवी के इन्फोटेंमेंट सिस्टम को संचालित कर सकेंगे।