हुंडई मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक आई 20 का एन लाइन वेरिएंट लॉन्च करने के बाद अपनी मिड रेंज में आने वाली हुंडई वेन्यू का एन लाइन वेरिएंट भी जल्द लॉन्च करेगी।

हुंडई वेन्यू एन लाइन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसके बाद माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को मई-जून 2022 के बीच लॉन्च कर सकती है लेकिन फिलहाल कंपनी की तरफ से इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है।

टेस्टिंग राइड के दौरान स्पॉट किए जाने से पहले भी इस हुंडई वेन्यू एन लाइन के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल मार्केट में लीक हो चुकी हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इस एन लाइन वेरिएंट के फीचर्स और डिजाइन को भी अपडेट करने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हुंडई वेन्यू एन लाइन में कंपनी ने कंपनी ने एक स्पोर्टी बॉडी किट को जोड़ा है जिसे इससे पहले कंपनी ने आई 20 में जोड़ा था। इसके साथ ही इस सेडान के फ्रंट बंपर, रियर बंपर और फ्रंट ग्रिल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

हुंडई वेन्यू का एन लाइन बैच कंपनी इसके फ्रंट ग्रिल के साथ इसके रियर में भी दे सकती है और इस एन लाइन साइन को व्हील हब के साथ टेल लाइट्स पर भी दिया जा सकता है।

हुंडई वेन्यू एन लाइन के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बड़े बदलाव किए हैं जिसमें नए डैशबोर्ड से लेकर नए डिजाइन वाला बोनट तक शामिल हैं।

(यह भी पढ़ेंMahindra Scorpio फाइनेंस प्लान के साथ आधी से कम कीमत में यहां मिलेगी, पढ़ें ऑफर और SUV की पूरी डिटेल)

हुंडई वेन्यू एन लाइन के फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के अलावा ब्लू लिंक कनेक्ट के साथ भी कनेक्ट होगा।

(यह भी पढ़ेंBest Low Budget MPV: कम बजट वाली इन 7 सीटर MPV का कर सकते हैं कमर्शियल इस्तेमाल, होगी मोटी कमाई)

इसके अलावा, हुंडई वेन्यू एन लाइन में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, रियर में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर एसी वेंट, जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

हुंडई वेन्यू एन लाइन को कंपनी 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दे सकती जिसके साथ 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दे सकती है।

हुंडई मोटर्स हुंडई वेन्यू का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने के बाद उसका एन लाइन वेरिएंट लॉन्च कर सकती है जिसका सीधा मुकाबला रेनॉल्ट काइगर, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, मारुति विटारा ब्रेजा, किया सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 300 के साथ होगा।