हुंडई मोटर्स बहुत जल्द अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू का अपडेट वर्जन मार्केट में लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस अपडेटेड हुंडई वेन्यू को मई के लास्ट वीक या जून के पहले वीक में पेश कर सकती है।

इसके अलावा कंपनी अपनी हुंडई क्रेटा को अपडेट कर चुकी है जिसके बाद हुंडई कोना के अपडेट वर्जन की तैयारी की जा रही है। लेकिन उससे पहले कंपनी हुंडई वेन्यू का अपडेट वर्जन मार्केट में उतारेगी। हुंडई वेन्यू के लॉन्च से पहले ही इस एसयूवी की कुछ इमेज इंटरनेट पर सामने आई है जिसके साथ इस कार के बारे में रिपोर्ट भी आई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हुंडई वेन्यू के अपडेट वर्जन पर चल रहा काम अपने आखिरी चरण में है। कंपनी ने मौजूदा एसयूवी से अलग बनाने के लिए इसके एक्सटीरियर, इंटीरियर और डिजाइन में भी काफी बदलाव किए हैं।

हुंडई वेन्यू 2022 के डिजाइन की बात करें तो कंपनी इसके एक्सटीरियर को ज्वेल पैटर्न के साथ डिजाइन किया है जिसमें एकदम नए डिजाइन का क्रोम ग्रिल जिसे फ्रंट में लगाया गया है।

इसके अलावा फ्रंट और रियर में नए डिजाइन का बंपर दिया गया है। साथ में नए डिजाइन के हेडलैंप, एल डिजाइन के एलईडी टेल लैंप और फॉक्स स्किड प्लेट को जोड़ा गया है।

(ये भी पढ़ेंTata Nexon एसयूवी खरीद सकते हैं फाइनेंस प्लान के साथ 6 लाख के बजट में, जानें क्या है ऑफर की डिटेल)

हुंडई वेन्यू 2022 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें सेंटर कंसोल के साथ एक नए डिजाइन का डैशबोर्ड, ब्लू लिंक कनेक्टिविटी और एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नई अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स को दिए जाने की उम्मीद है।

(ये भी पढ़ेंTop 3 Best Selling SUV April 2022: अप्रैल में ये टॉप 3 एसयूवी बनी बेस्ट सेलिंग जिन्हें लोगों ने जमकर खरीदा, पढ़ें पूरी डिटेल)

साथ ही इसमें नए डिजाइन वाली पहले से ज्यादा आरामदायक लेदर सीट, ऑल ब्लैक इंटीरियर, वेंटिलेटेड सीटें, ट्विन एग्जॉस्ट के अलावा डायमंड कट अलॉय व्हील भी दिए जा सकते हैं।

हुंडई वेन्यू 2022 के इंजन और पावर की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे तीन सिलेंडर वाले 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतार सकती है। यह इंजन 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।

हुंडई वेन्यू की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक, इसे 7.15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।