Hyundai Venue Effect: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने बीते 21 मई को अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue को भारतीय बाजार में लांच किया था। कंपनी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 6.5 लाख रुपये तय की है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की कम कीमत और कनेक्टिविटी फीचर्स के चलते ग्राहक इसे काफी पसंद कर रहे है।

अब तक कंपनी ने Hyundai Venue के 17,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर ली है और इसकी डि​लीवरी को भी शुरू कर दिया गया है। वेन्यू के बाजार में आते ही सेग्मेंट के दिग्गज जैसे मारुति विटारा ब्रेजा और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी गाड़ियों की बिक्री धीमीं हो गई है। अब ये कंपनियां अपने गाड़ियों की बिक्री को रफ्तार देने के लिए ग्राहकों को लुभावने ऑफर दे रही हैं। ड्राइवस्पार्क में छपी रिपोर्ट के अनुसार कई डीलर इन एसयूवी पर डिस्काउंट दे रहे हैं। तो आइये जानते हैं किन गाड़ियों पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट —

Maruti Vitara Brezza: हुंडई वेन्यू के आने का सबसे बड़ा असर सेग्मेंट की लीडिंग मॉडल विटारा ब्रेजा पर देखने को मिल रहा है। चूकिं वेन्यू की शुरूआती कीमत है और भारतीय बाजार में मारुति की सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी हुंडई ही है। मारुति अपने ब्रेजा की बिक्री को बेहतर बनाने के लिए 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इतना ही नहीं इस कार की खरीद पर कॉर्पोरेट बोनस भी दिया जा रहा है।

Tata Nexon: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन भी हुंडई वेन्यू के लहर के चपेट में आती दिख रही है। यही कारण है कि इस कार की खरीद पर भी टाटा मोटर्स आकर्षक डिस्काउंट दे रहा है। इस कार की खरीद पर
15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इस पर भी 3,000 रुपये का
कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Ford Ecosport: भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की शुरूआत करने वाली Ford Ecosport पर भी हुंडई वेन्यू की एंट्री साफ असर देखने को मिल रहा है। फोर्ड मोटर अपनी इकोस्पोर्ट पर 10,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा इस एसयूवी की खरीद पर आपको 5,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा।

नोट: ये सभी डिस्काउंट ऑफर देश के अलग अलग लोकेशन पर भिन्न हो सकते हैं। कई बार डीलर्स अपने तरफ से भी कुछ डिस्काउंट ऑफर करते हैं। इसलिए वाहनों पर मिलने वाले छूट के बारे में अपने नजदीकी डीलरशिप से एक बार जरूर संपर्क करें।