Hyundai Venue Features: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई सब फोर मीटर काम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में Hyundai Venue को लांच करने तैयारियां पूरी कर चुकी है। Hyundai की इस कार को आगामी 17 अप्रैल को प्रदर्शित किया जाएगा। हुंडई ने इस एसयूवी में 33 बेहतरीन कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस किया है, सबसे खास बात ये है कि इसमें से 10 फीचर्स को खास कर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। तो आइये जानते हैं इस एसयूवी के बारे में 5 जरुरी बातें —
1. हुंडई को मिला वोडाफोन और आइडिया का साथ: जैसा कि हमने आपको बताया कि ये देश की पहली कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस एसयूवी होगी। इस एसयूवी में कंपनी इनबिल्ट सिम कार्ड का प्रयोग करेगी। इसके लिए हुंडई ने टेलिकम्यूनिकेशन कंपनी वोडाफोन और आइडिया के साथ हाथ मिलाया है। हुंडई वेन्यू में कंपनी ने ग्लोबल ब्लू लिंग टेक्नोलॉजी के अलावा स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल किया है। जो कि व्हीकल के लाइव लोकेशन प्रोवाइड करायेगी।
2. स्मार्टफोन से कंट्रोल होगी SUV: ये काम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट की पहली कार होगी जो कि स्मार्ट फोन से कंट्रोल की जा सकेगी। इसके लिए कंपनी एक एप देगी जिससे आप अपने फोन से इस कार के कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकेंगे। मसलन आप कार के इंजन, एसी, हॉर्न और लाइट जैसे फीचर्स को मोबाइल से ही स्टार्ट कर सकेंगे। इसके अलावा इसमें ‘फाइंड माय कार’ फीचर को भी शामिल किया गया है। जिससे आप पार्किंग में अपनी कार को आसानी से ढूढ सकेंगे।
3. मिलेगें 33 शानदार फीचर्स: इस एसयूवी कंपनी 33 अत्याधुनिक फीचर्स को दे रही है जिसमें से 10 फीचर्स को कंपनी ने खास कर भारतीय बाजार के लिए तैयार किया है। इसमें आॅटो क्रैश नोटिफिकेशन, इमरजेंसी एसिस्ट, स्टोलेन व्हीकल नोटिफिकेशन, मंथली हेल्थ रिपोर्ट, मेंटेनेंस अलर्ट, लाइव ट्रैफिक इन्फॉर्मेशन, लाइव कार ट्रैकिंग, वॉलेट अलर्ट इत्यादि जैस अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें वॉयस कमांड फीचर को भी दिया गया है जो कि आपकी आवाज पहचानेगी और इस एसयूवी के फीचर्स को आप अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकेंगे।
4. डुअल क्लच ट्रांसमिशन: हुंडई ने हाल ही में AMT आॅटोमेटिक गियर सिस्टम को तैयार किया है, जिसका प्रयेाग कंपनी ने पहली बार अपनी हालिया लांच सैंट्रो में किया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस एसयूवी में 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग कर सकती है।
5. इंजन विकल्प: इस एसयूवी को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों ही वर्जन में पेश करेगी। जानकारों का मानना है कि कंपनी इस एसयूवी में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन का प्रयोग कर सकती है। इसके अलावा इसमें परफॉर्मेंश वैरिएंट को भी शामिल किया जा सकता है। जिसमें कंपनी 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग कर सकती है।