देश के ऑटो सेक्टर में एसयूवी वाहनों की बढ़ती डिमांड के चलते लगभग सभी प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट में एसयूवी की लंबी रेंज उतार दी है जिसमें आपको कम बजट से लेकर प्रीमियम एसयूवी तक मिल जाती हैं।

अगर आप भी एक ऐसी ही एसयूवी लेने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम बताने जा रहे हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी के बारे में जो आपके कम बजट में भी फिट हो सकती है।

हम आज बात कर रहे हैं हुंडई वेन्यू एसयूवी के बारे में जो अपनी कंपनी के साथ-साथ अक्टूबर महीने में देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनने के बाद नंबर एक पायदान पर पहुंच गई है।

कंपनी द्वारा जारी किए गए अक्टूबर सेल्स के मुताबिक, हुंडई ने इस एसयूवी की 10,554 यूनिट को अक्टूबर में बेचा है लेकिन पिछले साल अक्टूबर में ये बिक्री 8,828 यूनिट ही थी।

अगर आप भी इस एसयूवी को पसंद करते हैं और खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इसके फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन और कीमत से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल।

हुंडई वेन्यू में कंपनी ने चार सिलेंडर वाला 1498 सीसी का इंजन दिया है जिसे पेट्रोल और डीजल के तीन वेरिएंट के साथ उतारा गया है।

इसमें पहला इंजन 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

दूसरा इंजन 1.2 लीटर क्षमता वाला इंजन है जो 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

इसका तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 100 पीएस की पावर और 240 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

हुंडई वेन्यू में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें सनरूफ के साथ ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, वायरलेस मोबाइल चार्जर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन-स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

माइलेज को लेकर हुंडई का दावा है कि ये वेन्यू एसयूवी पेट्रोल इंजन पर 17 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन पर 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। हुंडई वेन्यू की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 11.85 लाख रुपये तक हो जाती है।