Hyundai Venue VS Maruti Brezza: भारतीय बाजार में सब फोर मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है। कम कीमत, लो मेंटेनेंस और बेहतर माइलेज के चलते लोग इस सेग्मेंट की गाडि़यों को खासा पसंद कर रहे हैं। अब तक कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट की लीडर रही Maruti Brezza को Hyundai Venue ने बीते फरवरी महीने में बिक्री के मामले में पछाड़ दिया है। दोनों वाहनों की बिक्री का अंतर काफी ज्यादा है।
बीते फरवरी महीने में Hyundai ने अपनी Venue के कुल 10,321 यूनिट्स की बिक्री की है, वहीं इस महीने में Maruti Brezza के महज 6,866 यूनिट्स की ही बिक्री हो सकी है। मारुति ब्रेजा की बिक्री में पिछले साल के फरवरी महीने के मुकाबले तकरीबन 41 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। पिछले साल के इसी महीने में कंपनी ने कुल 11,613 यूनिट्स की बिक्री की थी।
इस साल के फरवरी महीने में Hyundai Venue और Maruti Brezza की बिक्री के बीच 3,455 यूनिट्स का अंतर देखने को मिला है। हालांकि अब तक मारुति ब्रेजा केवल डीजल इंजन के साथ ही बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध थी, जबकि हुंडई वेन्यू पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा वेन्यू में कंपनी ने नए और आधुनिक ब्लू लिंक तकनीक का भी प्रयोग किया है, जो कि इसमें कई कनेक्टिविटी फीचर्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराता है।
क्यों लोगों को पसदं आ रही है Hyundai Venue: हाल ही में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को कंपनी ने नए BS6 इंजन के साथ बजार में पेश किया है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 6.7 लाख रुपये और डीजल वैरिएंट की शुरूआती कीमत 8.09 लाख रुपये तय की गई है। Venue में कंपनी ने Kia Seltos में मिलने वाले 1.5 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन का प्रयोग किया गया है, इसके अलावा ये एसयूवी 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर नेचुरली एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है।
इसका पेट्रोल वैरिएंट सामान्य तौर पर 17 से 18 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है, वहीं इसका डीजल वैरिएंट 23 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में कंपनी ने 30 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया है, जिसमें 10 फीचर्स को कंपनी ने खासकर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इसके अलावा इसमें 8 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स बतौर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।