Hyundai Venue Booking: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue की बुकिंग शुरू कर दी है। नई वेन्यू ने लांच से पहले ही बाजार में धूम मचा रखी है। कंपनी ने बीते महज एक दिन में ही इस एसयूवी के 2,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है। हुंडई अपनी नई वेन्यू को आगामी 21 मई को आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए लांच करेगी। नई हुंडई वेन्यू में कंपनी ने कई अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक का प्रयोग किया है, तो आइये जानते हैं कि आखिर इस एसयूवी को क्यों किया जा रहा है इतना पसंद:
ब्लूलिंक तकनीक: हुंडई ने इस SUV में अपनी खास ब्लूलिंक तकनीक का प्रयोग किया है। इस एसयूवी में आपको 33 कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। जिसमें से 10 फीचर्स को खासकर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस एसयूवी में कंपनी इनबिल्ट सिम कार्ड का प्रयोग कर रही है। जिसके माध्यम से आपकी SUV स्मार्टफोन से कनेक्ट रहेगी और इसके कई फीचर्स को आप स्मार्टफोन से ही संचालित कर सकेंगे।
7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन: इस एसयूवी में कंपनी अपने सेग्मेंट में पहली बार 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियर बॉक्स का प्रयोग कर रही है। इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में पेश किया जाएगा। हुंडई अपनी वेन्यू को तीन अलग अलग इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारने जा रही है। जिसमें पेट्रोल वर्जन में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता और 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी। Hyundai Venue में 1.4 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया गया है। इसके पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग कर रही है।
AC एयर प्यूरीफायर: इस एसयूवी में आपको AC एयर प्यूरीफायर भी मिलेगा जो कि अपने सेग्मेंट में पहली बार प्रयोग किया जा रहा है। ये कार के इंटीरियर को न केवल ठंडा रखेगा बल्कि भीतर की हवा को भी शुद्ध रखेगा। इस फीचर को महानगरों को ध्यान में रखकर शामिल किया गया है जहां पर प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा होता है। इसमें सेल्फ क्लीनिंग एसी फिल्टर भी लगाया गया है जो कि समय समय पर खुद ही साफ होता रहेगा।
वायरलेस चार्जिंग: Hyundai Venue में कंपनी वायरलेस चार्जिंग दे रही है। इसे कार के सेंटर में गियर लीवर के पास वायरलेस चार्जिंग डैश के तौर पर दिया गया है जिस पर आप अपने मोबाइल को रखकर तत्काल चार्ज कर सकते हैं। इसे आप अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को भी चार्ज कर सकते हैं। ये फीचर भी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में पहली बार दिया जा रहा है।
इंटरनेट कनेक्शन: कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ 3 साल की वारंटी दे रही है। इसके अलावा कंपनी वारंटी पीरियड तक मुफ्ट इंटरनेट डाटा भी देगी। वारंटी खत्म होने के बाद आप इनबिल्ट सिम कार्ड को रिचार्ज करा सकते हैं। कंपनी ने इस फीचर के लिए वोडाफोन से अनुबंध किया है।