Hyundai i30 N Fastback : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड आगामी 2020 ऑटो एक्सपो में अपने कई खास प्रोडक्ट शोकेस करने जा रही है, जिनमें नेक्स्ट-जेन क्रेटा,वरना और टक्सन के फेसलिफ्ट मॉडल के साथ परफॉर्मेंस-पैक i30 फास्टबैक भी शामिल होगी। i30 फास्टबैक हुंडई की ग्लोबल बाजार में ब्रिकी के लिए उलपब्ध i30 हैचबैक पर बेस्ड होगी। जिसमें स्लूपिंग रुफलाइन के साथ N बैजिंग के अलावा कई कॉस्मेटिक और मैकेनिकल अपडेट देखने को मिलेंगे।
वर्तमान i30 हैचबैक की तुलना में i30 N फास्टबैक 115 मिमी लंबी और 30मिमी छोटी है, जबकि इसकी चौड़ाई 1,795 मिमी समान होगी। इसके साथ ही I30 N फास्टबैक में कंपनी 2.0 लीटर का चार सिलेंडर युक्त टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है,जो 275पीएस की पावर और 378एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
I30 N फास्टबैक में पांच अलग-अलग ड्राइव मोड दिए जाएंगे जिनमें इको, नॉर्मल, स्पोर्ट, स्पोर्ट एन और एन कस्टम शामिल होंगे। सुरक्षा के माध्यम से i30 N फास्टबैक में फॉरवर्ड कॉलिशन अवोइडेंस असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग,लेन कीपिंग असिस्ट और 6 एयरबैग दिए जाएंगे।
इसके अलावा ड्राइवर के लिए एक अतिरिक्त घुटने वाला एयरबैग भी पेश किया जा सकता है। बता दें, I30 हैचबैक को 2018 में टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था। लेकिन कंपनी ने अभी तक इस कार की लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। वहीं हुंडई भारतीय बाजार में अपने N परफॉर्मेंस लाइन अप शुरू करने पर काम कर रहा है, जिसके रुप में i30 एन फास्टबैक को 2020 ऑटो एक्सपो में देखा जा सकता है।