आप कार के शौकीन हैं और 5 लाख की रेंज में कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए हुंडई Santro और मारुति Celerio बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए जानते हैं कि कीमत और फीचर्स के लिहाज से आपके लिए कौन सी कार सही रहेगी।
Hyundai Santro: देश में Hyundai Santro की एक खास पहचान है। Santro आम लोगों की बजट कार के कैटेगरी में आती है। इस कार को आप 5 लाख रुपये के रेंज में खरीद सकते हैं। Hyundai की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक Hyundai Santro Era Exe की एक्स शोरूम कीमत 4 लाख 63 हजार रुपये के करीब है। वहीं, Hyundai Santro Magna की एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 10 हजार रुपये के स्तर पर है।
Santro के बेस वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट्स के साथ एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प और बीएस6 नॉर्म्स वाला 1.1 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस 5-सीटर कार के सभी वेरिएंट्स में ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। इसके अलावा अन्य वेरिएंट में पैसेंजर एयरबैग भी दिया गया है।
Maruti Celerio: देश की राजधानी दिल्ली में Celerio की एक्स शोरूम कीमत 4.54 लाख रुपये से शुरू होती है। Celerio 5 सीटर है और लम्बाई 3695mm, चौड़ाई 1600mm और व्हीलबेस 2425mm है। वहीं, इसमें 67bhp पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है।
सिलेरियो का माइलेज 21.63 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और सीटबेल्ट रिमाइंडर, एयर कंडीशन, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, व्हील कवर्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।