कार सेक्टर का हैचबैक सेगमेंट अपनी कम कीमत में आने वाली किफायती कारों के लिए पसंद किया जाता है जो कम बजट में लंबी माइलेज के साथ आकर्षक फीचर्स वाली भी होती हैं। जिसमें हम इस सेगमेंट की पॉपुलर कार हुंडई सैंट्रो के बारे में बात कर रहे हैं।

हुंडई सैंट्रो स्पोर्ट्ज एएमटी वेरिएंट इस कार का टॉप सेलिंग वेरिएंट है जिसकी शुरुआती कीमत 5,99,990 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 6,68,779 रुपये हो जाती है।

अगर आप इस कार को पसंद करते हैं लेकिन कम बजट के चलते इसे अभी तक खरीद नहीं सके हैं तो यहां जान लीजिए उस फाइनेंस प्लान के बारे में जिसमें आप इस कार को बहुत आसान डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस हुंडई सैंट्रो स्पोर्ट्ज एएमटी वेरिएंट को खरीदते हैं तो बैंक इसपर 6,01,779 रुपये का लोन देगा।

इस लोन पर आपको 67 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी और फिर हर महीने 12,727 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

हुंडई सैंट्रो स्पोर्ट्ज एएमटी पर मिलने वाले इस लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 5 वर्ष यानी 60 महीने की अवधि तय की है जिसके साथ दिए जा रहे लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

(यह भी पढ़ेंMahindra Scorpio फाइनेंस प्लान के साथ आधी से कम कीमत में यहां मिलेगी, पढ़ें ऑफर और SUV की पूरी डिटेल)

हुंडई सैंट्रो स्पोर्ट्ज एएमटी पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान को जानने के बाद आप जान लीजिए इस कार के फीचर्स, माइलेज, इंजन पावर और दूसरी सारी जानकारियां।

(यह भी पढ़ेंBest Low Budget MPV: कम बजट वाली इन 7 सीटर MPV का कर सकते हैं कमर्शियल इस्तेमाल, होगी मोटी कमाई)

Hyundai Santro Sportz AMT Engine: कार के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1086 सीसी का इंजन दिया है जो 68.05 पीएस की पावर और 99.04 एनएम का का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

Hyundai Santro Sportz AMT mileage: हुंडई सैंट्रो स्पोर्ट्ज एएमटी की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये हैचबैक 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Santro Sportz AMT Features: हुंडई सैंट्रो स्पोर्ट्ज एएमटी के फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।