Top 5 CNG Cars: भारत में BS6 मानकों के आने से कई वाहनों ने भारतीय बाजार को अलविदा कह दिया है। अगर गाड़ियों की बात करें तो इस समय मार्केट में सीएनजी कारों में बहुत अधिक विकल्प नहीं हैं। मार्केट में केवल कुछ ही सीएनजी कारें फैक्ट्री-फिटेड किट, एंडोर्समेंट के साथ-साथ वारंटी और सर्विस बैक-अप में उपलब्ध हैं। हालांकि इनमें ज्यादातर हैचबैक गाड़ियां शामिल हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन कौन-सी गाड़ियां इस समय आप सीएनजी विकल्प में खरीद सकते हैं।

Maruti Suzuki Alto 800: यह भारत में सबसे सस्ती सीएनजी कार है। जिसकी कीमत 4.33 लाख रुपये से शुरू होती हैं। इस मॉडल में 800cc का इंजन लगा है जो 40hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 3-सिलेंडर युक्त इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह CNG मोड़ में 31.59km/kg का माइलेज देती है।

Maruti Suzuki WagonR: WagonR को इस साल की शुरुआत में BS6 कंम्पलाइंट CNG किट के सा​थ लॉन्च किया गया था। इस कार की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर युक्त K- सीरीज इंजन मिलता है, जो 58hp की पावर और 78Nm का टॉर्क पैदा करता है। बता दें, वैगनआर को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार 32.52km/kg का माइलेज देने में सक्षम है।

Hyundai Santro: Santro को कंपनी ने बीते वर्ष दोबारा से नए डिजाइन के साथ पेश किया था, जिसमें इसे CNG का विकल्प मिला। इस कार की शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये से शुरू होती है। बता दें, इस कार में 1.1-लीटर का इंजन मिलता है, जो 58hp की पावर और 85Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। रिपोर्ट के अनुसार इसका CNG वर्जन 30.48km/kg का माइलेज देता है।

Hyundai Grand i10 Nios: हुंडई ग्रैंड i10 Nios को बीते वर्ष लॉन्च किया गया था। इस कार की कीमतें 6.64 लाख रुपये से शुरू होती है। Nios CNG में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो 67hp की पॉवर और 94Nm का टॉ​र्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल का विकल्प मिलता है। इसके फिलहाल माइलेज करो लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Hyundai Aura: हुंडई की इस कार की कीमत 7.28 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। यह कार पूरी तरह से नियोस पर बेस्ड है, इसमें Hyundai Grand i10 Nios के समान ही पावरट्रेन का इस्तेममाल किया गया है। हालांकि लोग इसके सीएनजी वर्जन की बजाय नियोस को ज्यादा पसंद करते हैं।