दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अपनी चुनिंदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार सैंट्रो के बारे में जिस पर आप ले सकते हैं 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट।
हुंडई की तरफ से जारी किया गया 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट सैंट्रो के मेग्ना, स्पोर्ट्ज, और एस्टा ट्रिम मॉडल पर उपलब्ध है। कंपनी द्वारा जारी ये डिस्काउंट सितंबर महीने तक मान्य है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए इसके आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
हुंडई सैंट्रो के इन वेरिएंट पर मिलने वाले डिस्काउंट में 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
हुंडई सैंट्रो पर मिलने वाले डिस्काउंट की डिटेल जानने के बाद अगर आप भी इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं। तो यहां जान लीजिए हुंडई सैंट्रो की कीमत से लेकर फीचर्स और माइलेज से लेकर स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल। ताकि इस जानकारी के लिए आपको कहीं दूसरी जगह न जाना पड़े।
Hyundai Santro: हुंडई सैंट्रो अपनी कंपनी के हैचबैक सेगमेंट की वो कार है जिसको मध्यवर्ग के बीच काफी पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस कार के चार वेरिएंट लॉन्च किए हैं।
(ये भी पढ़ें– Maruti Vitara Brezza या Hyundai Venue, कौन है कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स वाली कॉम्पैक्ट SUV, पढ़ें रिपोर्ट)
इस कार में दिया गया है 1086 सीसी का इंजन। यह इंजन 1.1 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन है जो 69 पीएस की पावर और 99 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड एमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का फीचर मिलता है।
इसके साथ ही कार में कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर, रियर एसी, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट सीटों पर ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.76 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 6.44 लाख रुपये हो जाती है।