नया साल आने में कुछ ही दिन बचे हैं जिसको देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर देने शुरू कर दिए हैं।

जिसमें होंडा कार्स के बाद नया नाम जुड़ गया है हुंडई का जो अपनी चुनिंदा कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है हुंडई की तरफ से जारी किया गया ये डिस्काउंट ऑफर आई10 निओस, सैंट्रो, आई20 और हुंडई ऑरा जैसी पॉपुलर कारों मिल रहा है।

अगर आप भी एक नई कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए कि हुंडई की इन पॉपुलर कारों में से किस कार को खरीदने पर होगा कितना फायदा।

Hyundai Aura: हुंडई ऑरा एक पॉपुलर मिड साइज सेडान है जो अपने फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के ले पसंद की जाती है।

कंपनी इस कार के पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वेरिएंट पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जिसमें कैश डिस्काउंट के अलावा, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य लाभ शामिल हैं।

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

हुंडई ऑरा की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 25.4 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख है जो टॉप मॉडल में 9.36 लाख रुपये हो जाती है।

Grand i10 Nios: हुंडई आई10 नियोस के दोनों इंजन यानी की पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 50 हजार रुपये तक का लाभ दे रही है जिसमें कैश डिस्काउंट के अलावा, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य लाभ शामिल हैं।

ग्रैंड आई10 नियोस के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

इसके अलावा वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट, ऑटो एसी, फ्रंट सीट पर ड्यूल एयरबैग और की लेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल वेरिएंट पर 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देती है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

हुंडई आई10 नियोस की शुरुआती कीमत 5.28 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 8.50 लाख रुपये हो जाती है।

Hyundai Santro: हुंडई सैंट्रो अपनी कंपनी की एक पॉपुलर हैचबैक है जो अपनी कीमत और स्टाइल के लिए पसंद की जाती है कंपनी इस कार पर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जिसमें कैश डिस्काउंट के अलावा, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य लाभ शामिल हैं।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

सैंट्रो के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर और रियर एसी वेंट जैसे फीचर दिए गए हैं हुंडई सैंट्रो की शुरुआती कीमत 4.76 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 6.44 लाख रुपये हो जाती है।

Hyundai i20: हुंडई आई20 एक प्रीमियम हैचबैक कार है जो अपने स्पोर्टी डिजाइन के लिए पसंद की जाती है कंपनी इस कार पर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं हुंडई आई20 कार की शुरुआती कीमत 6.91 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 11.40 लाख रुपये हो जाती है।