दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में हाल ही में अपनी लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta को लॉन्च किया है। जिसके बाद अब कंपनी टाटा की इलेक्ट्रिक को टक्कर देने के लिए अपनी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है। Tata Nexon EV ने भारत में EV मार्केट पर काफी सकारात्म्क असर डाला है। बता दें, हुंडई पहले ही इलेक्ट्रिक कोना को लॉन्च कर चुकी है।
हुंडई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें वेन्यू के कुछ फीचर्स को इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे यह कहना गलत नहीं होगा कि नई इलेक्ट्रिक कार एक कॉम्पैक्ट SUV होगी। कंपनी द्वारा जारी किए गए इलेक्ट्रिक एसयूवी के स्केच के जरिए देखा जा सकता है कि इसका डिजाइन काफी स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक होगा।
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदते समय सबसे पहले उसकी ड्राइविंग रेंज को आंका जाता है, बता दें, हुंडई मोटर्स के सीईओ किम ने कहा कि आगामी ईवी 200-300 किलोमीटर के बीच की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी। वहीं उम्मीद है कि इसका मोटर 130-140 बीएचपी की अधिकतम पावर और 250-300 एनएम का टॉर्क जेनरेट केरगा।
नई इलेक्ट्रिक कार में कई अपमार्केट फीचर्स दिए जाएंगे। जिनमें सनरूफ, क्रूज मोड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हैडलैंप्स और वाइपर के साथ कई एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP और पार्किंग सेंसर भी शामिल होंगे। बता दें, हुंडई इन दिनो भारत में एक बैटरी निर्माण इकाई बनाने पर भी काम कर रही है। रिपोट्र के मुताबिक हुंडई ईवी को 2022 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत नेक्सॉन ईवी के आस पास या उससे कम रखी जा सकती है। बता दें, वर्तमान में नेक्सॉन की कीमत 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन के चलते ग्रेट वॉल मोटर और FAW जैसे चीनी दिग्गज भी भारतीय बाजार में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं। इसलिए यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वाहन निर्माता आने वाले वर्षों में क्या क्या पेशकश करेंगे।