देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की तेजी से बढ़ती डिमांड को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों ने इस सेक्टर में अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।  जिसमें कार निर्माता हुंडई मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों की रेंज में बढ़ोतरी करते हुए हुडंई कोना के बाद अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है।

हुंडई जिस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है उसे Hyundai IONIQ 5 नाम दिया गया है और कंपनी ने इसे ग्लोबली पेश भी कर दिया है।

Hyundai IONIQ 5 को पेश करने के बाद इसके जल्द लॉन्च होने की संभावनाएं देखी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई मोटर्स इस इलेक्ट्रिक कार को दिसंबर तक भारत में लॉन्च कर सकती है।

Hyundai IONIQ 5 इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने सिर्फ सिर्फ आकर्षक डिजाइन वाला बनाया है बल्कि इसमें प्रीमियम फीचर्स को स्पेसिफिकेशन को भी दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Hyundai IONIQ 5 प्रीमिमय फीचर्सऔर आकर्षक डिजाइन के अलावा लंबी ड्राइविंग रेंज देने वाली प्रीमियम कार है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार Hyundai LONIQ 5 को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारने वाली है। इसमें पहला वेरिएंट 2WD होगा और दूसरा वेरिएंट AWD होगा।

इसके पहले वेरिएंट 2WD की बात करें तो कंपनी ने इसमें रियर एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर देने वाली है। यह मोटर 217 एचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

(ये भी पढ़ेंसबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)

इसके दूसरे वेरिएंट AWD की बात करें तो कंपनी इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दे सकती है जिसमें दोनों मोटर एक्सएल होंगी। यह मोटर 305 एचपी की पावर और 650 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती हैं।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

Hyundai IONIQ 5 की ड्राइविंग रेंज को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसका पहला वेरिएंट 2WD एक बार फुल चार्ज करने के बाद 430 किलोमीटर की रेंज देगा और इसका दूसरा वेरिएंट AWD एक बार फुल चार्ज करने के बाद 451 किलोमीटर की रेंज देगा।

Hyundai IONIQ 5 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन,जियो फेंसिंग, वॉयस कमांड असिस्टेंस, के अलावा कई दूसरे हाईटेक फीचर्स को दे सकती है।

भारत में लॉन्च होने के बाद इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, टाटा नेक्सन ईवी जैसी कारों के साथ होगा।