देश में शुरू हो चुके फेस्टिव सीजन में तमाम प्रमुख कार कंपनियों ने अपनी कारों पर आकर्षक डिस्काउंट और फाइनेंस स्कीम देनी शुरू कर दी है।
जिसमें अक्टूबर महीने का पहला ऑफर दिया है हुंडई मोटर्स ने जो अपनी कारों के चुनिंदा मॉडलों पर 50 हजार रुपये तक के डिस्काउंट और लाभ दे रही है।
हुंडई अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक सैंट्रो, आई20, ग्रैंड आई10 के साथ कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा जैसी कारों तक ग्राहकों की पहुंच बढ़ाने के लिए इस डिस्काउंट ऑफर को लेकर आई है।
अगर आप भी कम बजट में ज्यादा माइलेज और प्रीमियम फीचर्स वाली हुंडई की कार खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इन कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट और कार की पूरी डिटेल।
Hyundai Aura: हुंडई ऑरा एक एंट्री लेवल सेडान कार है जिसके एस एक्स प्लस वेरिएंट पर कंपनी सबसे ज्यादा 50 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
इस डिस्काउंट में 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके साथ एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस और अन्य आकर्षक लाभ शामिल हैं।
इस कार की शुरुआती कीमत 8.22 लाख रुपये है। कंपनी का दावा है कि ये कार 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Grand i10 Nios: हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस हैचबैक सेगमेंट की इकलौती कार है जिसके टर्बो इंजन वेरिएंट पर कंपनी 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और लाभ दे रही है।
इस पूरे डिस्काउंट में 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है इसके अलावा कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और अन्य लाभ दिए जा रहे हैं।
इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 26.2 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.28 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 8.50 लाख रुपये हो जाती है।
Hyundai Santro: हुंडई सैंट्रो अपनी कंपनी के हैचबैक सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कारों की गिनती में आती है कंपनी ने इस कार के छह वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं।
इस कार को खरीदने पर कंपनी 40 हजार रुपये का डिस्काउंट और लाभ दे रही है जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य लाभ दे रही है।
(ये भी पढ़ें– टॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)
इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 4.76 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 6.44 लाख रुपये हो जाती है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
Hyundai i20: हुंडई आई20 अपनी कंपनी के हैचबैक सेगमेंट की एक प्रीमियम कार है जिसके एस्टा आईएमटी पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और लाभ दे रही है।
इस डिस्काउंट में 21 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके अलावा एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और अन्य दूसरे लाभ शामिल हैं जो कुल मिलाकर 40 हजार रुपये तक हो जाते हैं।
इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 21.0 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। स कार की शुरुआती कीमत 8.86 लाख रुपये है।