देश में चल रहे फेस्टिव सीजन में वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों पर आकर्षक डिस्काउंट और फाइनेंस स्कीम की शुरुआत कर दी है। जिसमें हुंडई मोटर्स ने अपनी चुनिंदा कारों पर 50 हजार रुपये तक के डिस्काउंट की घोषणा की है जो इन कारों के अलग अलग मॉडल पर लागू होगा।

कंपनी की तरफ से जारी इस डिस्काउंट ऑफर की अवधि 30 नवंबर है जिसे ग्राहकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

हुंडई मोटर्स ने जिन कारों पर ये डिस्काउंट ऑफर दिया है उसमें हैचबैक सेगमेंट की सैंट्रो, आई10, आई20 हैं तो सेडान सेगमेंट से ऑरा, वरना जैसी कारे हैं। इसके अलावा एसयूवी सेगमेंट की कई कारों पर भी ये डिस्काउंट मिलेगा।

अगर आप भी हुंडई की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इन कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ उनकी कीमत की भी पूरी डिटेल।

Grand i10 Nios: ग्रैंड आई10 नियोस अपनी कंपनी की एक पॉपुलर हैचबैक है जिसे इसके प्रीमियम फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।

कंपनी इस कार के टर्बो वेरिएंट पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके डीजल मॉडल पर कंपनी 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और इसके सीएनजी वेरिएंट पर 17,300 रुपये तक के लाभ दे रही है। हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस की शुरुआती कीमत 5.28 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 8.50 लाख रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

Hyundai Aura: हुंडई ऑरा अपनी कंपनी की सब कॉम्पैक्ट सेडान है जिसे इसके डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।

कंपनी इस सेडान के एसएक्स प्लस वेरिएंट पर 50 हजार रुपये तक के डिस्काउंट को दे रही है। इसके अलावा इसके डीजल वेरिएंट पर 25 हजार रुपये तक का डिस्काउंट और सीएनजी वेरिएंट पर 17,300 रुपये तक के लाभ का ऑफर दे रही है, इस सेडान की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 9.36 लाख रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

Hyundai Santro: हुंडई सैंट्रो अपनी कंपनी हैचबैक सेगमेंट की एक बेस्ट सेलिंग कार है जिसे कम कीमत और छोटे साइज के लिए पसंद किया जाता है।

कंपनी इस कार के एरा एग्जीक्यूटिव मॉडल पर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। जिसके साथ इसके सीएनजी वेरिएंट पर कंपनी 17,300 रुपये तक के अतिरिक्त लाभ की पेशकश कर रही है। हुंडई सैंट्रो की शुरुआती कीमत 4.76 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 6.44 लाख रुपये तक हो जाती है।

Hyundai i20: हुंडई आई20 अपनी कंपनी की एक प्रीमियम हैचबैक है जिसके इसके स्पोर्टी डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है।

कंपनी इस कार के एस्टा एएमटी वेरिएंट पर 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा इस कार के डीजल वेरिएंट पर 15 हजार रुपये तक के अतिरिक्त लाभ दिए जा रहे हैं। हुंडई आई20 की शुरुआती कीमत 6.91 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 11.40 लाख रुपये तक हो जाती है।