हुंडई मोटर्स ने अपनी एसयूवी अल्काजार को हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था जिसे बड़ी सफलता भी हासिल हुई है और अब उसी सफलता को देखते हुए कंपनी इस एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट भी जल्द लॉन्च करने वाली है।
हुंडई अल्काजार सीएनजी वेरिएंट को हाल ही में मुंबई में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इस सीएनजी किट वाली अल्काजार को मई के आखिरी हफ्ते या जून के शुरुआती हफ्ते में पेश कर सकती है।
वर्तमान हुंडई अल्काजार के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी को पेट्रोल और डीजल के दो इंजन विकल्पों के साथ मार्केट में उतारा है।
इसके पेट्रोल इंजन की बात करें तो यह 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है और इसका दूसरा इंजन 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया है।
हुंडई अल्काजार के जल्द लॉन्च होने वाले सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो कंपनी इस एसयूवी के बेस से ऊपर वाले मॉडल में सीएनजी का किट का विकल्प दे सकती है।
(ये भी पढ़ें– सबसे कम कीमत में सबसे ज्यादा सुरक्षित टॉप 3 कार, जिन्हें मिली है Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग)
हुंडई अल्काजार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, वॉइस कंट्रोल पैनोरमिक सनरूफ, ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक जैसे फीचर्स को दिया है।
(ये भी पढ़ें– प्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)
इस एसयूवी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर कार पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया है।
मौजूदा हुंडई अल्काजार की शुरुआती कीमत 16.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 20.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो जाती है।
हुंडई ने इस एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट की कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक, कंपनी इस हुंडई अल्काजार सीएनजी वेरिएंट को 17.25 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।