हुंडई मोटर्स इस अगस्त अपनी चुनिंदा चार कारों पर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही हैं। जिन कारों पर कंपनी ये डिस्काउंट पेश कर रही है वो सैंट्रो, ग्रैंड आई10 नियोस, ऑरा और आई20 कार है। ये डिस्काउंट ऑफर पूरे अगस्त तक लागू है।
अगर आप भी हुंडई की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस चारों कारों पर कितना डिस्काउंट कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है। साथ ही जान लीजिए इन कारों की पूरी डिटेल।
Hyundai Santro: हुंडई सैंट्रो पर कंपनी 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। जिसके साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। जो कुल मिलाकर 40 हजार रुपये होता है।
हुंडई सैंट्रो की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.76 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 6.44 लाख रुपये हो जाती है।
Hyundai i10 Nios: हुंडई आई10 नियोस के टर्बो वेरिएंट पर कंपनी 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। जिसके साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। जो कुल मिलाकर होता है 50 हजार रुपये।
हुंडई आई10 नियोस की माइलेज को लेकर हुंडई का दावा है कि ये कार 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.66 लाख रुपये है।
Hyundai Aura: हुंडई ऑरा के टर्बो इंजन मॉडल पर कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। जिसमें 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट। 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो कुल मिलाकर 50 हजार रुपये होता है। (ये भी पढ़ें– 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)
हुंडई ऑरा की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल इंजन पर 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन पर 25.4 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.99 लख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.36 लाख रुपये हो जाती है।
Hyundai i20: इस प्रीमियम हैचबैक के आईएमटी टर्बो मॉडल पर कंपनी 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। जिसके साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो कुल मिलाकर 40 हजार रुपये हो जाता है।
हुंडई आई20 की कीमत को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल इंजन पर 20.28 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन पर 25.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.91 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 11.40 रुपये हो जाती है।