दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई इंडिया ने भारत में पिछले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Kona को लॉन्च किया। जिसका नाम अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया है। Kona इलेक्ट्रिक SUV ने ‘Highest Altitude Achieved in an Electric Car’ कैटेगरी में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस इलेक्ट्रिक SUV को तिब्बत में Sawula पास तक 5,731 मीटर की ऊंचाई तक ड्राइव किया गया था। जिसके चलते यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल होने वाली पहली मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक एसयूवी बन गई है।

इससे पहले Nio ES80 ने यह रिकॉर्ड बनाया था जिसमें इस कार ने 5,715.28 मीटर की ऊंचाई तय की थी। भारत में हुंडई कोना 39.2 kWh लीथियम आयन बैटरी पैक के साथ आती है,जो 135hp की पावर और 395Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Kona में सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।

कोना इलेक्ट्रिक को 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 10 सेकंड से भी कम का वक्त लगता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो वह 145kmph है। बता दें, सिंगल चार्ज में यह कार 452km तक की दूरी तय करने में सक्षम है। वहीं कार की बैटरी को फास्ट चार्जर से 60 मिनट से भी कम वक्त में 80 प्रतिशत तक और स्टैंडर्ड चार्जर से लगभग 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

Hyundai Kona की भारत में एक्स शोरूम कीमत 23.71 लाख से 23.9 लाख रुपये तक रखी गई है। जहां अभी तक इस इलेक्ट्रिक SUV का भारत में कोई प्रतिद्वंदी नहीं है, वहीं जनवरी में एमजी मोटर्स अपनी सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी का खिताब हासिल करने वाली ZS EV को लॉन्च करेगी। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को अब तक 23,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। ZS EV की ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 340km की रेंज देगी।