Hyundai Kona Electric Explodes: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने बीते दिनों भारतीय बाजार में देश्चा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona को लांच किया था। इस एसयूवी के बाजार में आते ही इसने सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है। लेकिन ताजा मामला कनाडा से आ रहा है जहां पर गैराज में खड़ी Hyundai Kona इलेक्ट्रिक में तेज धमाके के साथ आग लग गई।

जानकारी के मुताबिक, कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर के रहने वाले पिएरो कोसेंटिनो ने बीते मार्च महीने में Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार खरीदी थी। बीते शुक्रवार को उन्होनें अपनी कार को गैराज में पार्क किया था। इसी दौरान अचानक से गैराज में एक धमाका हुआ और काला धुआं गैराज के छत से निकलने लगा।

स्थानीय मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, पार्किंग के वक्त कार को चार्ज नहीं किया जा रहा था, यहां तक की कार का चार्जिंग केबल भी सॉकेट में नहीं लगा था। धमाके के तत्काल बाद इस बात की सूचना अग्निशामन दल को दी गई, जिन्होनें मौके पर पहुंच कर गैराज के दरवाजे को तोड़ा और आग पर काबू पा लिया।

फिलहाल अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि किन वजहों से धमाका हुआ है। इस मामले की जांच स्थानीय अग्निशामन दल और पुलिस द्वारा की जा रही है। बता दें कि, इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि, विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि गैरेज का दरवाजा और छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

चूकिं इस इलेक्ट्रिक कार में lithium ion बैटरी का प्रयोग किया गया है तो धमाके बाद आग तेजी से फैलने लगा। बैटरी ज्वलनशिलता के चलते आग को काबू करने में अग्निशमन दल को काफी समय लगा। इस दौरान गैराज और उसके आस पास के मकान को भी तत्काल खाली करा दिया गया। जानकारी के मुताबिक मौके पर 30 से ज्यादा अग्निशमन दल के कर्मचारी मौजूद थें।

फिलहाल इस मामले पर कार निर्माता कंपनी हुंडई भी नजर रखे हुआ है और धमाके के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही जांच पूरी होने के बाद धमाके के कारण को साझा किया जाएगा।

यूरोपिय बाजार में Hyundai Kona इलेक्ट्रिक दो अलग अलग बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है। जिसमें 39.2kWh और 64kWh शामिल है। बीते दिनों इसी एसयूवी को भारत में लांच किया गया था और कंपनी का दावा है कि ये कार 452 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करने में सक्षम है। भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 25.30 लाख रुपये तय की गई है।