देश में शुरू हो चुके फेस्टिव सीजन में अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं जो कम बजट में प्रीमियम फीचर्स और डिजाइन के साथ आती है।

तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं हैचबैक सेगमेंट की उन दो प्रीमियम कारों की पूरी डिटेल जो कम बजट में आएंगी जिसमें आपको फीचर्स के साथ दमदार डिजाइन भी मिलेगा।

प्रीमियम हैचबैक कार की तुलना के लिए हमने इस सेगमेंट की हुंडई आई20 और टाटा अल्ट्रोज को चुना है। ये दोनों ही अपनी कंपनी की प्रीमियम हैचबैक हैं। जिसमें आपको पता लगेगा इन दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स और माइलेज से लेकर स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

Hyundai i20: हुंडई आई20 एक स्पोर्टी डिजाइन वाली प्रीमियम हैचबैक है जिसे कंपनी ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस कार में इंजन के तीन विकल्प दिए गए हैं जिसमें पहला विकल्प 1.0 लीटर, दूसरा विकल्प 1.2 लीटर और तीसरा विकल्प 1.5 लीटर डीजल इंजन है।

इसके पहले विकल्प की बात करें तो यह 1.0 लीटर क्षमता वाला इंजन 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का फीचर जोड़ा गया है।

इसके अलावा कार में एयर प्यूरीफायर, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सनरूफ का फीचर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक कार की माइलेज 20.8 किलोमीटर प्रति लीटर है और इसकी शुरुआती कीमत 6.91 लाख रुपये है।

Tata Altroz: टाटा अल्ट्रोज अपनी कंपनी की वो प्रीमियम हैचबैक है जिसे भारत की सबसे सुरक्षित कार होने का तमगा भी मिला हुआ है। इस कार को कंपनी ने छह वेरिएंट में लॉन्च किया है।

(ये भी पढ़ेंटॉप 3 CNG कारें जो देती हैं कम बजट में दमदार माइलेज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

टाटा मोटर्स ने इस कार में 1497 सीसी का इंजन दिया है जिसके दो वेरिएंट दिए गए हैं। इसमें पहला इंजन 1.2 लीटर क्षमता वाला नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है और दूसरा 1.5 लीटर क्षमता वाला डीजल इंजन है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

इसके पहले इंजन की बात करें तो यह 1.2 लीटर वाला इंजन 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, रेन सेंसिंग वाइपर, हाइड एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और हरमन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टाटा मोटर्स के मुताबिक इस ये कार 25.11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 5.84 लाख रुपये है।