दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में अपनी बेस्ट सेलिंग हैचबैक आई20 का नया वेरिएंट I20 N Line पेश कर दिया है। इस कार को कंपनी ने पहले से ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश अवतार में पेश किया है।

इस कार को पेश करने के साथ ही कंपनी ने इस की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। अगर आप इस कार को बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी हुंडई मोटर्स डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस कार को बुक करने के लिए कंपनी ने 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।

लॉन्च होने के बाद इस कार का सीधा मुकाबला टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज टर्बो के साथ होना तय माना जा रहा है। अगर आप इन दोनों कारों को लेकर कंफ्यूज हैं तो यहां जान सकते हैं कि कौन की कार फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन में रहेगी आपके लिए बेहतर विकल्प।

Hyundai i20 N Line: हुंडई ने इस कार को सिर्फ स्पोर्टी लुक ही नही बल्कि पहले से ज्यादा पावरफुल बनाया है। जिसमें 1.0 लीटर क्षमता वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है।

यह इंजन 118 बीएचपी की अधिकतम पावर और 172 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया जाएगा।

कार के फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में कंपनी 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देने वाली है जिसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का फीचर भी दिया जाएगा।

इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग प्वाइंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट सीटों पर ड्युल एयरबैग जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं।

कार की माइलेज की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर 20 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने अभी कोई घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक कंपनी इसको 7.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।

Tata Altroz I Turbo: टाटा अल्ट्रोज अपनी कंपनी की एक बेस्ट सेलिंग कार है जो भारत की सबसे सुरक्षित कार है जिसको ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। (ये भी पढ़ें 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

टाटा मोटर्स ने इस कार में 1199 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 108.49 बीएचपी की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी

अल्ट्रोज के फीचर्स की बात करें तो इस कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसके साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का फीचर जोड़ा गया है।

इसके अलावा कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स और रेन सेन्सिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

अल्ट्रोज की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 18.13 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। कार की शुरुआती कीमत 8.02 लाख रुपये है।