भारत का कार सेक्टर बहुत बड़ा है जिसमें आए दिन किसी न किसी कार निर्माता कंपनी द्वारा नई कार लॉन्च की जाती है। जिसके चलते बाजार में आज हर सेगमेंट की कारों की एक लंबी रेंज हमारे सामने मौजूद है।

लेकिन इन नई कारों के साथ ही बढ़ता है पुरानी कारों का बाजार जो आज नई कारों के बराबर हो चुका है। जिन लोगों के पास नई कार खरीदने का बजट नहीं होता उनके लिए बेस्ट ऑप्शन होती हैं ये सेकेंड हैंड कार।

अगर आप भी ऐसे ही लोगों में आते हैं जो कार को पसंद करते हुए भी कम बजट होने के चलते नहीं ले पा रहे तो हम आपको वो ऑफर बताने जा रहे हैं जिसमें आप बहुत कम दाम में एक अच्छी कार खरीद सकते हैं।

भारत में सेकेंड हैंड कार बेचने के लिए तमाम बड़े मार्केट हैं लेकिन अब इसमें कुछ ऑनलाइन वेबसाइट भी जुड़ चुकी हैं। जिसमें आज का ऑफर आया है सेकेंड हैंड कार गाड़ियां बेचने वाली वेबसाइट CARS24 से जहां एक हुंडई आई10 को सेल के लिए लिस्ट किया गया है जिसके लिए कीमत रखी गई है मात्र 1,29,699 रुपये।

लेकिन ये कार आपको मात्र 1 लाख रुपये की पड़ेगी ये जानने के लिए आपको पूरी खबर पढ़नी होगी। तो आइए देर न करते हुए जान लेते हैं गाड़ी और ऑफर की पूरी जानकारी जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

वेबसाइट पर जिस हुंडई आई10 को लिस्ट किया गया है उसका मेकिंग ईयर 2009 है। ये कार अब तक 73,894 किलोमीटर चल चुकी है। कार का ट्रांसमिशन मैनुअल है और ये कार दिल्ली के DL8C आरटीओ में रजिस्टर्ड है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी आपको इसपर 7 दिनों की मनी बैक गारंटी दे रही है जिसमें कार खरीदने के 7 दिनों के अंदर अगर आपको ये कार पसंद नहीं आती तो कंपनी आपको पूरा पैसा वापस करेगी।

इसके साथ ही अगर आप इस कार पर लोन चाहते हैं तो कंपनी आपको इसकी सुविधा भई देरही है जिसमें आपको मात्र 19,455 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी। जिसमें 32,41 रुपये की मंथली ईएमआई देनी होगी जिससे पीरियड 48 महीने का होगा।

अब जान लीजिए की ये कार आपको 1 लाख रुपये में कैसे मिल सकती है। कंपनी ने इस कार की कीमत रखी है 1,29,699 रुपये। इस कार में कंपनी फिटेड सीएनजी किट लगी हुई है। अगर आप ये किट बाहर से लगाते हैं तो उसका खर्च 30 हजार रुपये आता है जो आपको यहां फ्री मिल रही है। तो ये कार आपको मिली न 1 लाख रुपये में।