Coronavirus Testing Kits in India: कोरोना वायरस का कहर देश भर में बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं कोरोना के खिलाफ देश की इस जंग में प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियां भी आगे आ रही हैं। हाल ही में देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai ने दक्षिण कोरिया से COVID-19 एडवांस टेस्टिंग ऑर्डर किया था। आज कंपनी ने इन टेस्टिंग किट्स को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) को हैंडओवर किया है।
Hyundai ने आज अपनी एक प्रेस विज्ञप्ती में बताया कि, कंपनी ने दक्षिण कोरिया की कंपनी द्वारा तैयार किए गए एडवांस टेस्टिंग किट को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च को प्रदान किया है। इन टेस्टिंग किट्स की कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इन टेस्टिंग किट की मदद से 25,000 लोगों की जांच की जा सकेगी।
हुंडई मोटर इंडिया ने बीते दिनों घोषणा की थी कि वो कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में सक्रिय है और हर संभव मदद के लिए तैयार है। कंपनी ने पूर्व में दक्षिण कोरिया की एक कंपनी से एडवांस टेस्टिंग किट ऑर्डर किए थें। यह टेस्टिंग कि ग्लोबली प्रूव्ड हैं और एडवांस हैं। इससे कम से कम समय में COVID-19 वायरस की जांच की जा सकेगी। इसी किट्स का प्रयोग अमेरिका यूरोप सहित कई अन्य देशों में भी किया गया है।
इस बारे में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और CEO एस.एस. किम ने बताया कि, इन टेस्टिंग किट्स के प्रयोग से सरकार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की जांच में मदद मिलेगी। इसके पहले कंपनी ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 5 करोड़ रुपये का दान किया है। इसके अलावा कंपनी कुछ क्षेत्रों में वेंटिलेटर्स, प्रोटेक्टशन इक्यूपमेंट, सेफ्टी किट्स और जरूरतमंदों को राशन भी प्रदान कर रही है।
भारत कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसार रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार देश में अब तक 12380 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस भयावह बीमारी के चलते 414 लोगों की जान जा चुकी है। सरकार ने बीते 14 अप्रैल को देश में लॉक डाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है और लोगों से अपील की है कि वो लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करें।