Hyundai Cars Discount Offer: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। इस महीने कंपनी अपने कारों के विस्तृत रेंज पर भारी डिस्कांड ऑफर कर रही है। हुंडई की लोकप्रिय हैचबैक कार ग्रांड आई10 से लेकर कंपनी की शानदार सिडान कार एलेंट्रा पर 80,000 रुपये तक का छूट मिल रहा है। तो आइये जानते हैं किस कार पर मिल रही है कितनी छूट —
Hyundai Grand i10: हुंडई अपनी इस लोकप्रिय हैचबैक कार पर 80,000 रुपये की छूट दे रही है। बता दें कि, कंपनी हुंडई ग्रांड आई10 के नए संस्करण को इसी साल बाजार में पेश करने वाली है। इसलिए मौजूदा मॉडल के स्टॉक क्लीयरेंस के लिए कंपनी इस पर बम्पर छूट दे रही है।
Hyundai Xcent: हुंडई की शानदार सिडान कार एक्सेंट पर भी कंपनी 80,000 रुपये की छूट दे रही है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इसके पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 83 बीएचपी की पावर देता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 75 बीएचपी की पावर देता है।
Hyundai Elantra: कंपनी की प्रीमियम सिडान कार एलेंट्रा पर भी 80,000 रुपये की छूट मिल रही है। इस कार में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 152 बीएचपी की पावर देता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.6 लीटर की क्षमता डीजल इंजन लगाया है जो कि कार को 128 बीएचपी की पावर देता है। दोनों ही कारें 6 स्पीड मैनुअल और आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस हैं।
Hyundai Tucson: हुंडई की शानदार एसयूवी टक्सन पर भी कंपनी 80,000 रुपये का छूट दे रही है। इस कार में कंपनी ने 185 हॉर्स पावर का डीजल इंजन और 155 हॉर्स पावर का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। इसमें टॉप एंड वैरिएंट में आल व्हील ड्राइव सिस्टम का भी प्रयोग किया गया है।
Hyundai Verna: हुंडई की वरना सिडान पर कंपनी 45,000 रुपये का छूट दे रही है। ये कार भारतीय बाजार में चार अलग अलग इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इस कार में कंपनी ने 1.4 लीटर पेट्रोल, 1.4 लीटर डीजल, 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.6 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया है। कंपनी ने इसके टॉप एंड वैरिएंट में कई अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया है।
Hyundai i20, i20 Active: हुंडई आई 20 और आई20 एक्टिव पर 25,000 रुपये का छूट मिल रहा है। ये एक प्रीमियम हैचबैक कार है जो कि भारतीय बाजार में मारुति बलेनो को कड़ी टक्कर देती है। ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे बेहतरीन हैचबैक कारों में से एक है।
Hyundai Santro: हुंडई की एंट्री लेवल कार सैंट्रो को कंपनी ने बीते साल ही भारतीय बाजार में एक बार फिर से पेश किया है। इस कार पर कंपनी 20,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है इस कार में कंपनी ने 1.1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 69 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। वहीं इसका सीएनजी वैरिएंट 59 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है।