Hyundai Grand i10 Nios Price In India: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी नई हैचबैक कार Grand i10 Nios को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस कार को 10 अलग अलग वैरिएंट में लांच किया है। इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये तय की गई है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है।
नई Grand i10 Nios में कंपनी ने दो अलग अलग इंजन प्रयोग किया है। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 83 PS की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का U2 डीजल इंजन प्रयोग किया है जो कि 75 PS की पावर जेनरेट करता है। ये सभी इंजन बीएस6 मानक के अनुसार तैयार किए गए हैं।
नई Grand i10 Nios में कंपनी ने 8.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम का प्रयोग किया है। जो कि ब्लूटूथ, हुंडई ब्लू, एप्पल कार प्ले और एंड्राएड आटो से कनेक्टे कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें 13.46 सेमी का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। वायरलेस चार्जर, रियर एसर वेंट्स, इमरजेंशी स्टॉप सिग्नल, पैनिक ब्रेक अलर्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
[bc_video video_id=”6043892387001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Hyundai Grand i10 के सेफ्टी फीचर्स: Hyundai Grand i10 को कंपनी ने काफी मजबूत बनाया है। इसमें डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। यानी की ये सभी फीचर्स सभी वैरिएंट में मिलेंगे।
हुंडई अपनी इस कार को कुल 8 रंगों में बाजार में पेश कर रही है। जिसमें पोलर व्हाइट, अल्फा ब्लू, टाइफून सिल्वर, एक्वा टील, फेयरी रेड, टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट डुअल टोन, एक्वा टील डुअल टोन शामिल हैं।
Hyundai Grand i10 Nios के सभी वैरिएंट्स और उनकी कीमतें:

इस साल भारतीय बाजार में Hyundai की तरफ से पेश की जाने वाली ये तीसरी कार है। इससे पहले कंपनी ने देश की पहली कनेक्टेड एसयूवी Hyundai Venue को लांच किया था, जिसकी कीमत महज 6.5 लाख रुपये तय की गई थी। इसके बाद कंपनी ने बाजार में देश की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Kona को लांच किया था, जिसकी शुरूआती कीमत 25.13 लाख रुपये तय की गई थी।