Hyundai Grand i10 NIOS CNG: देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपने व्हीकल लाइन-अप को अपडेट करते हुए नई Grand i10 NIOS के CNG वैरिएंट को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस हैचबैक कार के CNG वैरिएंट की शुरुआती कीमत 6.62 लाख रुपये तय की गई है। इसे कंपनी ने दो अलग अलग ट्रिम में लांच किया है।
Nios CNG में कंपनी ने 1,197cc की क्षमता के VVT पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। हालांकि सीएनजी किट के प्रयोग के बाद इसका पावर आउटपुट थोड़ कम हो गया है। इस कार का इंजन 68hp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके स्टैंडर्ड पेट्रोल वर्जन का इंजन 81hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स नहीं दिया गया है।
हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है कि नई Nios CNG कितना माइलेज देगी। लेकिन इस पेट्रोल वैरिएंट सामान्य तौर पर 20 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। इस कार में 37 लीटर पेट्रोल और 60 लीटर की क्षमता का CNG गैस का फ्यूल टैंक दिया गया है। जहां स्टैंडर्ड पेट्रोल वैरिएंट कुल चार ट्रिम में उपलब्ध है वहीं इसका सीएनजी वैरिएंट Magna और Sportz सहित केवल दो ट्रिम में ही उपलब्ध है।
मिलेंगे यह फीचर्स: Nios CNG में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स को भी शमिल किया है। इसमें 15 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील, 8 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है। जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा वॉयल रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम, ऑटो क्लामेट कंट्रोल, 5.2 इंच का मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले भी दिया गया है। इसके मैग्ना वैरिएंट की कीमत 6.62 रुपये और स्पोर्ट्ज वैरिएंट की कीमत 7.16 लाख रुपये तय की गई है। यह सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।