Best Mileage Suv’s : भारत में इन दिनों SUV गाड़ियों की मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है, और लोग न सिर्फ फुल एसयूवी को बल्कि कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी जमकर खरीद रहे हैं। वाहन निर्माता कंपनियां भी अपनी एक से बढ़कर एक गाड़ी को इस सेगमेंट में लेकर आ रही हैं। फिलहाल आज आपको बताने जा रहे हैं, देश की वो Suv’s जो कीमत में भी सस्ती हैं, और माइलेज में भी नंबर वन है।

Hyundai Creta: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा इस सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग कार रही है। जिसकी हर महीने करीब 6,000 यू​निट सेल की जाती हैं। क्रेटा में वर्तमान में 1.4 लीटर डीजल इंजन, 1.6 लीटर ऑयल बर्नर और 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। जिसमें इसका 1.4 लीटर डीजल इंजन 21.38 kmpl, 1.6 लीटर ऑयल बर्नर 19.67 kmpl और 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन 15.29 kmpl का माइलेज देता है। भारत में क्रेटा की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है। बता दें, हुंडई अपनी थर्ड जेनरेशन क्रेटा को जल्द लॉन्च करने जा रही है, जिसे 2020 Auto Expo में पेश भी किया गया था।

Kia Seltos: किआ मोटर्स इंडिया की सेल्टॉस भारत में पहली कार है, जो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपने पैर जमाने में कामयाब रही है। सेल्टॉस की हर महीने करीब 10,000 यूनिट सेल की जा रही हैं। इस कार में 1.5 लीटर का ऑयल बर्नर इंजन मिलता है, जो 21 kmpl का माइलेज देता है, इसके साथ ही Seltos में 1.5 लीटर और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है, जो क्रमश 16.8 kmpl और 16.1 kmpl का माइलेज देता है। भारतीय बाजार में सेल्टॉस की शुरुआती कीमत 9.89 लाख रुपये रखी गई है।

Nissan Kicks: निसान किक्स इस सेगमेंट की एक ऐसी कार है, जो 360 डिग्री कैमरे के साथ उपलब्ध है, किक्स में सिर्फ एक पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, जिसमें इसका 1.5 डीजल वर्जन 20.45 kmpl का माइलेज और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 14.23 kmpl का माइलेज देता है। बता दें, Nissan Kicks में एएमटी का विकल्प नही मिलता है, वही इसके डीजल इंजन को नए उत्सर्जन मानकों के चलते बंद किया जा सकता है। भारत में Nissan Kicks की शुरुआती कीमत 9.55 लाख रुपये रखी गई है।

Renault Duster : फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो की इस सेगमेंट में डस्टर मौजूद है, जो स्पेस के मामले में इस सेगमेंट की नंबर वन एसयूवी है। Duster वर्तमान में पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन में उपलब्ध है, जिसमें फिलहाल 1.5 लीटर डीजल मोटर और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर का विकल्प मिलता है। जिनका माइलेज क्रमश 19.6kmpl और 13.06 kmpl का है। भारत में रेनो डस्टर की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये रखी गई है।