Top 5 Compact Suv’s in India: भारतीय वाहन बाजार में आज एसयूवी गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही है। ग्राहकों का एक बड़ा वर्ग जहां पहले हैचबैक को पसंद करता था, वह आज एसयूवी खरीदना चाहता है। ऑटोमोबाइल उद्योग में जहां फाइनेंशल ईयर में 17.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है, वही कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट ने 3% की वृद्धि हासिल की गई है। यानी पिछले साल के मुकाबले एसयूवी के चाहने वालों की संख्या में 3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। फिलहाल हम आपको आज ऐसी 5 सब कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बाजार में सबसे ज्यादा खरीदी जा रही हैं।

Maruti Vitara Brezza: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट कार Brezza का BS6 पेट्रोल वर्जन लॉन्च किया है। नई ब्रेजा की शुरुआती कीमत 7.34 लाख रुपये रखी गई है। 2020 Brezza पेट्रोल में नए BS6 कंम्पलाइंट 1.5-लीटर K15B, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 105 PS की पावर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वित्त वर्ष 2020 में ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है।

Hyundai Venue: हमारी सूची में दूसरी कार हुंडई की वेन्यू है, इस कार को कंपनी ने नए BS6 इंजन के साथ बजार में पेश कर दिया है। इसके पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 6.7 लाख रुपये और डीजल वैरिएंट की शुरूआती कीमत 8.09 लाख रुपये तय की गई है। Venue में कंपनी ने Kia Seltos में मिलने वाले 1.5 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन का प्रयोग किया गया है, इसके अलावा ये एसयूवी 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2 लीटर नेचुरली एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। बता दें, हुंडई वेन्यू देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है।

Hyundai Creta : भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा की नई जेनरेशन को 16 मार्च को लॉन्च किया गया था। क्रेटा की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये तय की गई है। 2020 Hyundai Creta को भारतीय बाजार में कुल 5 वेरिएंट और तीन इंजन विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर VGT डीजल और 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया गया है। ट्रांसमिशन के लिए 1.5 लीटर पेट्रोल में 6 स्पीड मैन्यूअल और टॉर्क कन्वर्टर को स्टैंडर्ड रखा जाएगा। वहीं 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल में 7 स्पीड DCT और 1.5 लीटर पेट्रोल में iVT ऑटोमेटिक का विकल्प दिया जाएगा। नई क्रेटा में कई ड्राइविंग मोड़ Eco, Comfort और Sport के साथ मल्टीपल ट्रैक्शन कंट्रोल Snow, Sand और Mud भी दिए गए हैं।

Kia Seltos: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने भारत में बीते वर्ष अगस्त में Seltos को लॉन्च किया था। इस कार की शुरुआती कीमत 9.89 लाख रुपये रखी गई है। भारतीय बाजार में Kia Seltos पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध है। इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन भी प्रयोग किया गया है। इसके अलावा यह एसयूवी 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उपलब्ध है। फाइनेंशल ईयर में सेल्टॉस 81,984 इकाइयों की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर रही है।

Tata Nexon Facelift : टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सुरक्षित एसयूवी Nexon का फेसलिफ्ट वर्जन जनवरी 2020 में लॉन्च किया है। जिसके पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 6.95 लाख रुपये और डीजल वैरिएंट की कीमत 8.45 लाख रुपये रखी गई है। नेक्सॉन फेसलिफ्ट में कंपनी ने 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल को अपग्रेड किया गया है।