Hyundai Cars Discount Offer: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai इस अगस्त महीने में अपने कारों के विस्तृत रेंज पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी ने हाल ही में बाजार में अपनी नई एसयूवी Hyundai Creta के सेकेंड जेनरेशन मॉडल को लांच किया है जो कि अपने सेग्मेंट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। कंपनी इस समय अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार Hyundai Santro से लेकर Aura सिडान तक की खरीद पर भारी छूट दे रही है। तो आइये जानते हैं किस मॉडल पर कितना छूट मिल रहा है।
Hyundai Santro: कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक कार सैंट्रो की खरीद पर आप पूरे 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी ने इस कार में 1.1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ मौजूद है। इस कार के Era वैरिएंट की खरीद पर कंपनी 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। वहीं Sportz और Asta वैरिएंट पर कंपनी 25,000 रुपये का कैश डस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है।
Hyundai Grand i10: कंपनी की मशहूर हैचबैक कार ग्रांड आई10 की खरीद पर भी आप भारी बचत कर सकते हैं। यह कार केवल दो वैरिएंट्स मैग्ना और स्पोर्ट्ज में ही उपलब्ध है। इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता कापेट्रोल इंजन प्रयोग किया है जो कि 83 Ps की पावर जेनरेट करता है। इस कार के साथ कंपनी 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। इस कार की खरीद पर आप पूरे 60 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसकी कीमत 5.89 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये के बीच है।
Hyundai Grand Nios i10: कंपनी ने इस कार को पिछले साल ही बाजार में लांच किया है। इस कार में कंपनी ने 1.2-लीटर की क्षमता का पेट्रोल और डीजल इंजन का प्रयोग किया है। इस कार की खरीद पर ग्राहक 25,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इस कार की कीमत 5.06 लाख रुपये से लेकर 8.29 लाख रुपये के बीच है।
Hyundai Elite i20: हुंडई की प्रीमियम हैचबैक कार Elite i20 पर भी कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है। इसमें कंपनी ने 1.2-लीटर की क्षमता का BS6 पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 83 PS की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इस कार की खरीद पर ग्राहक 35,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 8.3 लाख रुपये के बीच है।