Hyundai Motors ने फेस्टिव सीजन के बीच अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए अक्टूबर 2022 फेस्टिवल ऑफर डिस्काउंट की घोषणा की है। कंपनी का ये डिस्काउंट चुनिंदा मॉडल पर उपलब्ध है और इस डिस्काउंट में नकद छूट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
हुंडई मोटर्स जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही है उसमें Hyundai Grand i10 Nios, Hyundai i20 और Hyundai Aura पर दिया जा रहा है। हुंडई का ये कार डिस्काउंट अक्टूबर महीने के लिए मान्य है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी इसे आगे के लिए भी जारी रख सकती है।
हुंडई मोटर्स फेस्टिवल डिस्काउंट ऑफर की डिटेल जाने के बाद आप जान लीजिए कि कंपनी किस कार को खरीदने पर आपको कितना फायदा हो सकता है।
Hyundai Grand i10 Nios
ग्रैंड आई10 नियोस हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कार है जिसे अक्टूबर महीने में खरीदने पर 48,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है। इस कार पर मिलने वाला 48,000 का डिस्काउंट इसके टर्बो इंजन वेरिएंट पर दिया जा रहा है। इसके अलावा दूसरे सभी वेरिएंट पर कंपनी 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
अगर आप हुंडई ग्रैंड i10 निओस का सीएनजी वेरिएंट खरीदते हैं तो कंपनी इसपर 23 हजार का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा दूसरे सभी पेट्रोल वेरिएंट पर मिलने वाला डिस्काउंट 23,000 रुपये का है जिसमें 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
Hyundai Aura
हुंडई ऑरा के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने पर कंपनी 48,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है इसके अलावा इस सेडान के बाकी सभी वेरिएंट पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसमें 35 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल किया गया है।
हुंडई ऑरा के सीएनजी किट वेरिएंट को खरीदने पर कंपनी 13,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
Hyundai i20
हुंडई आई20 हैचबैक सेगमेंट की प्रीमियम कार है जिसे अक्टूबर में खरीदने पर कंपनी 20,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जो इसके मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट पर ही लागू होगा। इस कार पर मिलने वाले डिस्काउंट में 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इस कार पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।