भारत में जब हम बात करते हैं माइलेज और बजट कार की तो हमारे सामने होता है हैचबैक सेगमेंट जिसमें हमें कम दाम में अच्छी माइलेज वाली कार मिल जाती है। लेकिन जब हम बात करते हैं माइलेज के साथ बजट और प्रीमियम फीचर्स की तो हमारे सामने होता है सेडान सेगमेंट जिसमें आपको ये तीनों फीचर्स एक साथ मिल जाते हैं।
अगर आप भी खरीदना चाहते हैं एक सेडान सेगमेंट की कार जो आपके बजट में फिट होकर दे प्रीमियम फीचर्स और माइलेज तो हम आपको बता रहे हैं देश की उन दो कारों की पूरी जानकारी जो सेडान सेगमेंट की बजट कारों के रूप में जानी जाती हैं।
जिसमें आज हमने चुना है होंडा अमेज और हुंडई ऑरा को ये दोनों ही कार अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग सेडान कार हैं जो कम बजट में देती है माइलेज और प्रीमियम फीचर्स। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं कि कौन सी कार है हर मामले में एक बेस्ट सेडान।
Hyundai Aura: हुंडई की ऑरा एक बजट सेडान कार है जिसको कंपनी ने 5 वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें दो इंजन दिए गए हैं जो एक पेट्रोल और दूसरा डीजल है। इसके पेट्रोल वर्जन की बात करें तो इसमें 998 सीसी का 1.2 लीटर टर्बो इंजन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस कार की माइलेज की बात करें तो ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 25.4 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.97 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.35 लाख रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
Honda Amaze: होंडा की सबसे किफायती सेडान कारों में अमेज की गिनती होती है। ये कार कम बजट में देती है प्रीमियम फीचर्स के साथ माइलेज। कंपनी ने इस कार को 4 वेरिएंट में लॉन्च किया है।
होंडा अमेज में दो इंजन के विकल्प दिए गए हैं जिसमें पेट्रोल और डीजल शामिल हैं। इसके पेट्रोल वर्जन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का 1198 सीसी का इंजन दिया गया है जो 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 18.6 किलोमीटर और डीजल वर्जन 24.7 किलोमीटर तक की माइलेज देता है। इस कार की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 6.22 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.99 लाख रुपये हो जाती है।