Hyundai Aura : दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी हुंडई भारत में अपनी सब 4 मीटर सेडान Aura को 21 जनवरी को लॉन्च करेगी। इस कार के लिए कंपनी ने बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। जिसकी बुकिंग राशि मात्र 10,000 रुपये रखी गई है। फिलहाल अभी इस कार की लांचिंग में अभी वक्त है, आइए आपको बताते हैं Aura में मिलने वाले वैरिएंट और कलर विकल्पो से लेकर इसके इंजन तक की पूरी डीटेल
वैरिएंट ऑप्शन : Aura को भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें इसके पेट्रोल वर्जन में 8 वैरिएंट और डीजल वर्जन में 4 वैरिएंट दिए जाएंगे।
पेट्रोल वर्जन में मिलने वाले वैरिएंट :
1.0लीटर टर्बो GDI MT (SX+)
1.2लीटर AMT Kappa (S)
1.2लीटर AMT Kappa (SX+)
1.2लीटर MT CNG (S)
1.2लीटर MT Kappa (E)
1.2लीटर MT Kappa (S)
1.2लीटर MT Kappa (SX)
1.2लीटर MT Kappa (SX(O))
डीजल वर्जन में मिलने वाले वैरिएंट :
1.2लीटर AMT (S)
1.2लीटर AMT (SX+)
1.2लीटर MT (S)
1.2लीटर MT (SX(O))
कलर ऑप्शन : Hyundai Aura में स्टैंडर्ड तौर पर Red, White, Silver, Grey, Blue और Brown कलर ऑप्शन मिलेगा। वहीं इसके 1.0लीटर टर्बो GDI MT (SX+) में सिर्फ Red, White और Silver कलर ऑप्शन दिया जाएगा। इसके अलावा 1.2लीटर MT CNG (S) में White, Silver, Grey और Brown colour कलर ऑप्शन मिलेगा। वहीं 1.2लीटर MT Kappa (E) में White और Grey कलर ऑप्शन दिया जाएगा।
इंजन ऑप्शन : Hyundai Aura में तीन इंजन का विकल्प दिया जाएगा। जिसमें 2 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन होगा। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि 83hp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा 1 लीटर वाला 3 सिलेंडर युक्त टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा जो 100hp की पावर और 171Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन की बात की जाए तो इसमें 1.2लीटर वाले 4 सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया गया है, जो 74hp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए सभी इंजन में कंपनी ने 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 5 स्पीड एएमटी का भी विकल्प रखा है।
कीमत: Hyundai Aura की कीमत की बात की जाए तो इसके रेंज 6 लाख रुपये से शुरू होने की संभावना है वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 8.5 लाख रुपये तक जा सकती है। भारतीय बाजार में Aura की प्रमुख प्रतिद्वंदी Maruti Suzuki Dzire, Honda Amaze, Volkswagen Ameo और Tata Tigor जैसी गाड़ियां होंगी।