स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल यानी एसयूवी को लेकर हाल के वर्षों में एक नया ट्रेंड देखने को मिला है जिसमें लोग अब शहरी क्षेत्रों में भी इन कारों को बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं। जिसके चलते तमाम कार कंपनियों ने अपनी एसयूवी लॉन्च कर दी है।
बाजार में एसयूवी को लेकर चल रही कार कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा ने एक तरह लोगों को एक बड़ी रेंज से कार चुनने का विकल्प तो दिया है लेकिन इसके साथ ही लोगों के बीच कंफ्यूजन भी पैदा हो जाता है कि किस बजट में कौन से फीचर्स वाली एसयूवी उनके लिए बेस्ट रहेगी।
तो आज ऐसे ही लोगों के लिए हम बता रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई अल्काजार और टाटा सफारी के बारे में कि इन दोनों में से कौन सी एसयूवी आपके लिए बजट, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में बेस्ट रहने वाली है।
Hyundai Alcazar: हुंडई ने अपनी इस 7 सीटर एसयूवी अल्काजार को हाल ही में लॉन्च किया है जिसको कंपनी ने 8 वेरिएंट में पेश किया है। कंपनी ने इस कार में 6 सीटर और 7 सीटर का विकल्प दिया है।
हुंडई ने इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया है। जिसमें अगर पेट्रोल इंजन की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 159 पीएस की पावर और 191 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
हुंडई ने अल्काजार में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसके अलावा सनरूफ और पटड शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 18 से 20 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। कार की शुरुआती कीमत 16.30 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 20.14 लाख रुपये हो जाती है।
Tata Safari: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सफल एसयूवी की सफलता को भुनाते हुए टाटा सफारी का अपग्रेड वर्जन लॉन्च किया है जिसको कंपनी ने 6 वेरिएंट में पेश किया है।इस कार में टाटा ने 1956 सीसी वाला 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसके साथ जेबीएल साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ पावर टेलगेट और 6 तरीके से एडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर सीट दी गई है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 21.81 लाख रुपये हो जाती है।