भारत सहित पूरे विश्व में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को देखते हुए लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर रही हैं।
जिसमें नया नाम जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा का जुड़ गया है। जिसनें हाल में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda U-Go को लॉन्च अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च किया है। होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत भारतीय मुद्रा के मुताबिक लगभग 86,000 रुपये है।
होंडा यू गो इलेक्ट्रिक स्कूटर की की बैटरी और पावर की बात करें तो होंडा ने इस स्कूटर को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें पहला टॉप वेरिएंट और दूसरा स्टैंडर्ड वेरिएंट है।
इसके टॉप वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1.2kW की मोटर दी गई है जो 1.8kW का मैक्सिमम आउटपुट जनरेट करती है। जिसमें आपको मिलती है 53 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड।
वहीं इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की बात करें तो इसमें 0.8kW मोटर दी गई है। जिसमें आपको मिलेगी 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड।
इन दोनों वेरिएंट की राइडिंग रेंज की बात करें तो इन दोनों स्कूटर में होंडा ने 1.44Kwh क्षमता वाला रिमूवेवल लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। जिसको आसानी से निकाल कर बदला जा सकता है।
इस स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को एक बार सिंगल चार्ज करने पर ये 65 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देते हैं। लेकिन वैकल्पिक बैटरी के द्वारा इस ड्राइविंग रेंज को 130 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
इस दोनों स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने दोनों वेरिएंट में दिया है 26 लीटर का बूट स्पेस। इसके अलावा इसमें फ्रंट में एकदम स्लीक एलईडी हेडलाइट के साथ ट्रिपल बीम का कॉम्बिनेशन दिया गया है।
स्कूटर में एलईडी डीआरएल स्ट्रिप, स्कटूर में राइडिंग मोड, स्पीड, बैटरी स्टैटस जैसी महत्पूर्ण जानकारियां इसमें दिए गए एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर रेंज के द्वारा मिलती है।
इसके अलावा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट का प्रीमियम फीचर दिया गया है।
होंडा का ये स्कूटर भारत में कब लॉन्च होगा इसके बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर को देखते हुए जल्द ही इसको भारत में लॉन्च कर सकती है।
Electric Scooter, New Launch Electric Scooter, Honda, Honda New Launch, Honda Electric Scooter, Honda Electric Scooter UGO, Honda UGO, Honda Electric Scooter UGO Price, Honda Electric Scooter UGO Features, Honda Electric Scooter UGO Range, Honda Electric Scooter UGO Specification,
(ये भी पढ़ें- पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)
https://www.jansatta.com/business/car-bike/top-3-bikes-in-india-that-give-mileage-up-to-100-kmpl-bajaj-ct100-platina-110-tvs-star-city-plus/1775325/