इस फेस्टिव सीजन में अगर आप नई कार खरीदना चाहते हैं लेकिन बहुत ज्यादा विकल्प होने के चलते अभी तक किसी कार को पसंद नहीं कर सके हैं। तो यहां जान सकते हैं उन दो कारों की पूरी डिटेल जो आपको कम कीमत में, फीचर्स और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देंगी।

इसमें हम बताएंगे मारुति डिजायर और होंडा अमेज की कीमत, फीचर्स और माइलेज की पूरी डिटेल ताकि आप बिना किसी कंफ्यूजन के अपने लिए सही विकल्प चुन सकें।

Maruti Dzire:  मारुति डिजायर एक प्रीमियम हैचबैक कार है जिसको कंपनी ने चार मैनुअल और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट में लॉन्च किया है।

इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर क्षमता वाला 1197 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 88.5 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप, ऑटो फोल्डिंग, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 23.26 किलोमीटर से लेकर 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। डिजायर की शुरुआती कीमत 5.98 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 9.02 लाख रुपये हो जाती है।

(ये भी पढ़ें6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

Honda Amaze: होंडा अमेज अपनी कंपनी की सबसे सफल कारों में से एक रही है। इसकी सफलता को देखते हुए कंपनी ने हाल ही में इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है। इस कार के कंपनी ने 6 मैनुअल वेरिएंट और 3 ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च किए हैं।

अमेज में दो इंजन विकल्प दिए गए हैं जिसमें पहला 1199 सीसी और दूसरा 1498 सीसी का है। इसके पहले इंजन की बात की जाए तो यह एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)  

यह इंजन 90 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

अमेज के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15 इंच के ड्यूल टोन वाले अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 18.6 किलोमीटर से लेकर 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 6.32 लाख रुपये हो जो टॉप मॉडल में 11.15 लाख रुपये हो जाती है।