Best Mileage Scooters की एक लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है जिसमें आज हम आपको देश के दो बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स की कंपेयर रिपोर्ट बता रहे हैं। यह दोनों स्कूटर अपनी कीमत, माइलेज और डिजाइन के लिए पसंद किए जाते हैं।
Two Wheeler Compare Report में आज हमारे पास है Honda Activa 6G Vs TVS Jupiter, जिसमें आप जानेंगे इन दोनों में कीमत, माइलेज और इंजन के मामले में कौन हो सकता है ज्यादा बेहतर विकल्प।
Honda Activa 6G
होंडा एक्टिवा 6जी अपनी कंपनी के साथ साथ देश का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। इसके 3 वेरिएंट कंपनी अब तक मार्केट में उतार चुकी है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) 73,086 रुपये से लेकर 76,587 रुपये के बीच है।
Honda Activa 6G Engine
स्कूटर में 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.79 पीएस की पावर और 8.84 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।
Honda Activa 6G Mileage
होंडा एक्टिवा 6जी की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।
TVS Jupiter
टीवीएस जुपिटर कम कीमत में लंबी माइलेज का दावा करने वाला स्कूटर है जो अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग और देश का दूसरा बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। कंपनी ने इस स्कूटर के छह वेरिएंट अब तक मार्केट में उतारे हैं। टीवीएस जुपिटर की शुरुआती कीमत 69,990 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। टॉप वेरिएंट में जाने पर ये कीमत बढ़कर 85,246 रुपये हो जाती है।
TVS Jupiter Engine
टीवीएस जुपिटर में सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.88 पीएस की पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।
TVS Jupiter Mileage
टीवीएस मोटर्स का दावा है कि ये जुपिटर स्कूटर 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है जिसे ARAI ने प्रमाणित किया है।