भारत में कम कीमत में आने वाली माइलेज वाली बाइक में अब लोग स्टाइल और पावर जैसे फीचर्स पर भी ध्यान देने लगें हैं। जिसमें इन तीनों शर्तों को पूरा करती कुछ चुनिंदा बाइक हमारे सामने मौजूद हैं।
अगर आप भी एक माइले वाली स्टाइलिश बाइक लेना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं उन दो बाइक के बारे में जा आपको कम कीमत में माइलेज के साथ दमदार स्टाइल भी देते हैं।

यहां हमने तुलना के लिए चुना है हीरो स्प्लेंडर प्लस और टीवीएस स्टार सिटी प्लस बाइक। जिसमें हम इन दोनों बाइक की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर डिटेल आपको बताने जा रहे हैं। ताकि आप इन दो विकल्पों में से अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से चुन सकें एक बेहतर विकल्प।

Hero Splendor Plus: हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक कंपनी की एक बेस्ट सेलिंग बाइक है जिससे इसकी दमदार परफॉर्मेंस के चलते पूरे भारत में पसंद किया जाता है। इसको कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है।

इस बाइक में कंपनी ने 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया है। यह इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 81 किलोमीटर का माइलेज देती है। (ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

इस बाइक की शुरुआती कीमत 63,750 रुपये है जो टॉप मॉडल में 69,060 हो जाती है। लेकिन ये 63,750 रुपये की शुरुआती कीमत ऑन रोड होने पर 65,637 रुपये हो जाती है।

TVS Star City Plus: टीवीएस स्टार सिटी कंपनी की बेस्ट माइलेज वाली एक स्टाइलिश बाइक है जिसको शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी खासा पसंद किया जाता है। इस बाइक को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।

बाइक में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.19 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 86 किलोमीटर का माइलेज देती है।

इस बाइक की शुरुआती कीमत 68,475 रुपये है जो टॉप मॉडल में 70,975 रुपये हो जाती है। लेकिन ये 68,475 की शुरुआती कीमत ऑन रोड होने पर 81,515 रुपये हो जाती है।