कोरोना काल में निजी वाहनों की खरीद में तेजी से इजाफा हुआ है। खासतौर पर दुपहिया वाहनों की मांग में तेजी देखने को मिली है। हालांकि देश में ऐसे ग्राहकों की बड़ी संख्या है, जो कम दाम में ऐसी बाइक चाहते हैं, जिसकी मेंटनेंस कॉस्ट कम हो और माइलेज भी शानदार हो। यदि आप भी ऐसी ही बाइक चाहते हैं तो हीरो की स्पलेंडर प्लस, पैशन प्रो, होंडा की Shine और हीरो HF डीलक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं, कौन सी बाइक है किस रेट में और क्या हैं फीचर्स…
Hero Splendor Plus है शानदार ऑप्शन: लंबे समय से भारत के मार्केट में जलवा बिखेर रही हीरो की स्पलेंडर प्लस बाइक एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। यह गाड़ी आप 60,460 रुपये से लेकर 64 हजार तक में उपलब्ध है। देश के कुछ हिस्सों में हीरो स्पलेंडर प्लस की BS4 बाइक पर 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यही नहीं महज 200 रुपये तक में आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि नई BS6 बाइक कंपनी दिल्ली में करीब 60,000 रुपये में बेच रही है।
हीरो पैशन प्रो: यह बाइक 65,740 रुपये से लेकर 67,940 तक में उपलब्ध है। कंपनी ने अब इस बाइक का बीएस 6 वर्जन भी मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इस बाइक के दो वैरिएंट डिस्क और ड्रम लॉन्च किए हैं। इसके अलावा इसके तीन कलर भी उपलब्ध हैं।
सबसे कम बजट में Hero HF Deluxe: यदि आपका बजट 70,000 रुपये से भी कम का है तो हीरो की HF Deluxe आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है। यह बाइक 48,585 रुपये से लेकर 58,500 रुपये तक में उपलब्ध है। इसका माइलेज भी जबरदस्त है। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 65 किलोमीटर तक का सफर तय करती है।
होंडा Shine की भी है मार्केट में चमक: यदि आप होंडा की बाइक्स को पसंद करते हैं तो आपके लिए Honda Shine एक अच्छा विकल्प हो सकती है। हालांकि यह बाइक थोड़ी महंगी है और 68,249 रुपये से लेकर 72,949 रुपये तक में उपलब्ध है।