Hero Splendor Plus 100cc इंजन सेगमेंट की एक पॉपुलर बाइक है जो अपनी कंपनी के साथ साथ देश की बेस्ट सेलिंग बाइक बन चुकी है। अगस्त 2022 में इस बाइक को 2,86,007 लोगों ने खरीदा है तो उससे पहले जुलाई में 2,50,409 लोगों ने खरीद कर इसे बेस्ट सेलिंग बनाया था।

Hero Splendor Plus Base Variant Price

हीरो स्प्लेंडर प्लस के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 70,658 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 85,098 रुपये हो जाती है। अगर आप इस बाइक को पसंद करते हैं या इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यहां जानें इसकी पूरी डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

Hero Splendor Plus Base Finance Plan

हीरो स्प्लेंडर प्लस के इस बेस मॉडल को खरीदने के लिए आपको जरूरत पड़ेगी मात्र 9 हजार रुपये की, चौंकिए मत, क्योंकि ऑनलाइन मौजूद डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के हिसाब से अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लान के साथ खरीदते हैं तो बैंक इसके लिए 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 76,098 रुपये का लोन देगा।

बैंक की तरफ से लोन अप्रूव होने के बाद आपको 9 हजार रुपये इस बाइक की डाउन पेमेंट के तौर पर जमा करने होंगे और ये प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको अगले तीन साल तक हर महीने 2,445 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

हीरो स्प्लेंडर प्लस के बेस मॉडल का फाइनेंस प्लान जानने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक में दिए गए इंजन, ब्रेकिंग सिस्टम और माइलेज की डिटेल।

हीरो स्प्लेंडर प्लस में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन लगाया है। यह 4 स्ट्रोक इंजन 8.02 पीएस की अधिकतम पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

हीरो मोटोकॉर्प का इस बाइक की माइलेज को लेकर दावा है कि ये हीरो स्प्लेंडर 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक की इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। बाइक में अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर को दिया गया है।