Hero Pleasure Vs Tvs Pep plus:  ये कहना गलत नहीं होगा कि बाइक की जितनी डिमांड है, स्कूटर की भी लोकप्रियता कुछ कम नहीं है। आरामदायक सवारी और स्टोरेज स्पेस जैसी खूबियों की वजह से स्कूटर काफी पसंद किए जाते हैं। अगर आप भी 60 हजार रुपये तक के बजट में स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके सामने कई विकल्प मौजूद हैं। आज हम आपको ऐसे ही दो विकल्प के बारे में बताएंगे।

TVS Pep प्लस: TVS की सबसे सस्ती स्कूटी दो वेरिएंट Glossy और Matte Edition में उपलब्ध है। देश की राजधानी दिल्ली में बेस वेरिएंट Glossy की कीमत 56 हजार रुपये है जबकि Matte Edition की एक्स शोरूम कीमत 58 हजार 759 रुपये तय की गई है। सात कलर ऑप्शन में उपलब्ध स्कूटी के व्हीलबेस की बात करें तो 1230 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 135 एमएम और फ्यूल टैंक कैपिसिटी 4.2 लीटर है। इस स्कूटी का ब्रेक ड्रम फ्रंट और रियर 110 एमएम dia (हैंड ऑपरेटेड) है। स्कूटी की टॉर्क 6.5 NM @ 3500 RPM और मैक्सिमम पावर 4 KW @ 6500 RPM की है।

Hero Pleasure प्लस: इस स्कूटी के तीन वेरिएंट VX, LX और ⁺ PLATINUM (ZX) हैं। देश की राजधानी दिल्ली में इनकी एक्स शोरूम कीमतें क्रमश: 61,300 रुपये, 58,900 रुपये और 64,100 रुपये हैं। स्कूटी की डिसप्लेसमेंट 110cc, ट्यूबलेस टायर 90 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm और फ्रंट ड्रम ब्रेक 130 mm है।

स्कूटी में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और यूटिलिटी बॉक्स, अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, साइड स्टैंड इंडिकेटर है। इसके अलावा फीचर्स में लो फ्यूल इंडिकेटर, रेट्रो हेडलैंप, स्पोर्टी टेललैंप, एलईडी बूट लैंप और स्पीडोमीटर है।

मिल रहे हैं ऑफर: TVS की Pep प्लस स्कूटी को खरीदने के लिए कंपनी अलग-अलग तरह के ऑफर दे रही है। पहले ऑफर के तहत आप Buy Now, Pay Later का फायदा उठा सकते हैं। (ये पढ़ें-Aura Vs Brezza: फैमिली के लिए कौन सी कार बेहतर, कीमत के हिसाब से समझें)

इसका मतलब ये हुआ कि आप बिना किसी डाउनपेमेंट के भी स्कूटी को घर ले जा सकते हैं। इसके अलावा फाइनेंस कराने पर 7 फीसदी से कम की शुरुआती ब्याज तय की गई है। अगर Hero Pleasure प्लस को खरीदने जा रहे हैं तो यहां भी डिस्काउंट और फाइनेंस जैसे विकल्प मिल जाएंगे। (ये पढ़ें-सैलरी 25 हजार रुपये, फिर भी खरीद सकते हैं नई Hyundai Santro कार, जानिए कैसे)