कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन लागू किया गया है। पिछले 23 मार्च के बाद से ही देश की वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने प्लांटों में प्रोडक्शन को बंद कर दिया था। अब देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने तकरीबन 6 हफ्तों के बाद वाहनों का प्रोडक्शन शुरू किया है।
कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया कि, उसने सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन और दिशा निर्देशों के अनुसार अपने प्लांट में वाहनों का प्रोडक्शन सोमवार से शुरू किया है। बता दें कि, कंपनी के प्लांट हरियाणा के गुरुग्राम और धरौहरा, उत्तराखंड में हरिद्वार और राजस्थान के नेमराना में स्थित है। नेमराना में कंपनी का ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (GPC) है। इन सभी प्लांटों में अपनी प्रोडक्शन कार्य शुरू कर दिया गया है।
Hero MotoCorp ने केवल आवश्यक कर्मचारियों के साथ ही अपने फेसिलिटी और अन्य कॉर्पोरेट कार्यालयों में काम शुरू करने की अनुमति दी है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसके अलावा देश के अन्य हिस्सों में कंपनी से जुड़े लोग वर्क फ्रॉक होम कर रहे हैं। यानी कि उन्हें घर से ही काम करने की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा मुंबई में स्थित कंपन के रिसर्च एंड डेवलेप्मेंट सेंटर जिसे सेंटर ऑफ इनोवेशन टेक्नोलॉजी के नाम से भी जाना जाता है उसे भी दोबारा शुरु करने की अनुमति मिल गई है। खबर है कि कंपनी जल्द ही यहां भी अपने कार्यों की शुरूआत करेगी। बतातें चले कि कंपनी ने बीते 22 मार्च से ही देश भर में अपने प्लांटों में प्रोडक्शन कार्यों को रोक दिया था। इसके अलावा डीलरशिप, ट्च प्वाइंट्स और सर्विस सेंटरों को भी बंद कर दिया गया है।