देश में चल रहे फेस्टिव सीजन को देखते हुए तमाम कार निर्माता कंपनियों के बाद टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों ने भी अपने वाहनों पर डिस्काउंट ऑफर की शुरुआत कर दी है।

अगर आप भी इस दीपावली पर नई बाइक या नया स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से अपने चुनिंदा टू-व्हीलर पर दिए जा रहे आकर्षक ऑफर्स की पूरी डिटेल।

हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से जारी किए गए हीरो दिवाली ऑफर में कंपनी कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कार्ड ऑफर शामिल है।

इसके अलावा कंपनी अपने टू-व्हीलर्स पर तीन आकर्षक फाइनेंस स्कीम भी दे रही है जिसमें पहली किसान ईएमआई, दूसरी जीरो कॉस्ट ईएमआई, और तीसरी कैश ईएमआई स्कीम शामिल है।

कंपनी ने इस डिस्काउंट और फाइनेंस ऑफर में हीरो मैस्ट्रो स्कूटर से लेकर हीरो स्प्लेंडर प्लस तक सभी को इस ऑफर के तहत रखा है।

जिसमें आप अपने बजट और जरूरत को ध्यान में रखते हुए अपने मनपसंद वाहन खरीद सकते हैं वह भी आसान ब्याज दरों और आकर्षक डिस्काउंट के साथ

हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से दिए जा रहे इस ऑफर में अगर आप कोई स्कूटर या बाइक खरीदते हैं तो आपको 12,500 रुपये तक का फायदा हो सकता है।

इस ऑफर के मुताबिक नया टू-व्हीलर खरीदने पर कंपनी 5 हजार रुपये का लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा 2100 रुपये का कैश डिस्काउंट के अलावा कार्ड पर 7500 रुपये तक के अन्य लाभ शामिल हैं।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

इसके अलावा अगर आप बाइक या स्कूटर फाइनेंस करवाते हैं तो आप इसे 5.55 प्रतिशत ब्याज दर पर ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की किसी भी बाइक या स्कूटर को आप मात्र 6,999 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपकी लोन अवधि के मुताबिक आपकी ईएमआई बन जाएगी।

(ये भी पढ़ेंखरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)

आवश्यक सूचना: कंपनी की तरफ से जारी किया गया है डिस्काउंट और फाइनेंस ऑफर की अवधि सीमित है और अलग-अलग राज्यों में अलग हो सकती है।

अगर आप हीरो मोटोकॉर्प का टू-व्हीलर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी हीरो मोटोकॉर्प की डीलरशिप पर जाकर इसकी पूरी डिटेल हासिल कर सकते हैं।

इसके अलावा फाइनेंस स्कीम आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है जिसमें नेगेटिव रिपोर्ट होने पर आप इस स्कीम से वंचित भी हो सकते हैं।