देश में इस वक्त माइलेज बाइक्स की मांग सबसे ज्यादा हो चुकी है जिसकी वजह है लगातार बढ़ती पेट्रोल की कीमतें जो लोगों का तेल निकाल रही हैं। इसी मांग को हाथों हाथ लेते हुए तमाम प्रमुख बाइक निर्माता कंपनियों ने अपनी माइलेज वाली बाइक्स की एक लंबी रेंज लॉन्च कर दी है।
कंपनियों द्वारा आपकी प्रतियोगिता में लॉन्च की गई इन बाइक्स से अगर लोगों को ऑप्शन मिला है तो इसके साथ सही बाइक चुनने का कन्फ्यूजन भी मिला है। बस इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हम आज बताने जा रहे हैं कि टीवीएस स्पोर्ट और हीरो एचएफ डीलक्स में से कौन सी बाइक बाइक कम दाम में देगी ज्यादा फीचर्स और माइलेज।
Hero HF Deluxe: हीरो की ये बाइक कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक में से एक है। जिसका सबसे ज्यादा माइलेज की चाह रखने वाले लोग पसंद करते हैं।
सबसे पहले इसके इंजन की बात करें तो इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। जिसके साथ दिया गया है 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स।
इस बाइक की माइलेज की बात करें तो दावा किया गया है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल की खपत पर 83 किलोमीटर का माइलेज देती है। Hero Hf Deluxe के ओनरोड प्राइस की बात करें तो बाइक 48,950 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आती है जो 54,756 रुपये तक हो जाती है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
TVS Sport: टीवीएस स्पोर्ट की गिनती कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में होती है। कंपनी ने इस बाइक को सिंगल सिलेंडर वाले 109.7 सीसी के 4 स्ट्रोक इंजन के साथ उतारा है जो एयर कूल्ड तकनीक पर बेस्ड है।
ये इंजन 8.29 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 10 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। ये बाइक किस और सेल्फ स्टार्ट दोनों विकल्पों में उपलब्ध है।
इस बाइक की माइलेज की बात करें तो दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल की खपत पर 75 से 80 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 35,990 रुपये है जो ओन रोड होने पर 63,980 रुपये तक हो जाती है।