मोटरसाइकिल एक ऐसा वाहन है जिसको खरीदते वक्त सबसे पहले जो दो चीजें दिमाग में आती हैं वो है माइलेज और कीमत, जिसके बाद दूसरे फीचर्स पर ध्यान जाता है। कीमत और माइलेज ये दो ऐसे महत्वपूर्ण फीचर है जिनके चलते ही बाइक की सेल निर्धारित होती है। क्योंकि ज्यादातर नौकरीपेशा लोग माइलेज और कीमत को दूसरे फीचर्स के मुकाबले ज्यादा तवज्जो देते हैं।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं देश की दो टॉप माइलेज देने वाली बजट बाइक की जो न सिर्फ बजट में आती है बल्कि माइलेज भी बहुत ज्यादा देती हैं। जिसमें आज हमने चुना है हीरो एचएफ डीलक्स और बजाज की सीटी 100 बाइक को जिसमें हम आपको बताएंगे कि कौन सी बाइक देगी कम कीमत में ज्यादा आराम के साथ ज्यादा माइलेज।

Hero HF Deluxe: हीरो की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और बिकने वाली बाइक्स की जब बात होती है तो एचएफ डीलक्स का नाम आता है। कम कीमत में लुक्स और माइलेज के मामले में बाइक एक अच्छा विकल्प साबित होती है।

कंपनी ने इस बाइक को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस बाइक में 97.2 सीसी की इंजन है जो 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस एचएफ डीलक्स में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं टायर ट्यूबलेस हैं। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इस बाइक की माइलेज करें तो ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 49,400 रुपये है जो टॉप मॉडल में 61,975 रुपये हो जाती है।

Bajaj CT 100: बजाज की प्लेटिना के बाद जिस बाइक को सबसे  ज्यादा पसंद किया जाता है वो बजाज सीटी 100 है। इस बाइक की माइलेज और स्लीक डिजाइन के चलते इसका खासा पसंद किया जाता है।

कंपनी ने इस बजाज सीटी 100 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस बाइक में 102 सीसी का इंजन है जो 7.9 पीएस की पावर र 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं और टायर भी ट्यूब वाले हैं।

इस बाइक की माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल पर 90 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। इस बाइक को 44,890 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है लेकिन टॉप मॉडल में इस बाइक की कीमत 47,654 रुपये हो जाती है।