Hero Maestro Electric: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार धीरे-धीरे बढ़ रहा है, ​बीते वर्ष के अंत से लगाातर कंपनियां इस क्षेत्र में सक्रिय होकर नए नए इलेक्ट्रिक वाहन भी पेश कर रही हैं। दोपहिया वाहन बाजार में पिछले कुछ समय से हीरो के लोकप्रिय स्कूटर Maestro के इलेक्ट्रिक अवतार को लेकर चर्चाएं हैं। फिलहाल एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक हीरो माइस्ट्रो इलेक्ट्रिक की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस स्कूटर के कॉन्सेप्ट को जयपुर बेस्ड R&D सेंटर पर देखा गया है। हालांकि इसकी अभी लांचिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया ह। लेकिन उम्मीद है कि इसे इस साल के अंत तक भारत में उतारा जा सकता है।

Hero eMaestro के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें लिथियम आयन बैटरी शामिल होगी जिसके आंकड़ों के बारे में अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाजी है। हालाँकि यह इसके पेट्रोल वर्जन के समान होने की संभावना है। हीरो का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन राइडिंग मोड्स Neutral (N), Drive (D) और Reverse (R) में पेश होगा। इन मोड्स को ट्विस्टेबल लेफ्ट हैंडल बार के जरिए बदला जा सकता है।

Hero Maestro इलेक्ट्रिक स्कूटर क्लाउड कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्ट कीलेस ऑपरेशन भी मिलने की उम्मीद है। हालांकि हम इसमें TVS iQube की तरह प्रीमियम फीचर्स की कल्पना नहीं कर सकते हैं। लेकिन यह स्कूटर अन्य छोटे निर्माताओं के इलेक्ट्रिक स्कूटर से कहीं बेहतर होंगे।

इसके डिजाइन को Maestro से ही इंस्पायर होकर तैयार किया जाएगा, इसमें हेडलैंप और टेललैंप में एलईडी शामिल होगी। वहीं ई-स्कूटर कॉन्सेप्ट की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें एलॉय व्हील्स, इलेक्ट्रिक मोटर और टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन यूनिट पर गोल्ड फिनिश दिया गया है। भारत में लॉन्च होने के बाद यह स्कूटर बजाज चेतक(Bajaj Chetak) और टीवीएस आई क्यूब (Tvs iQube)  को टक्कर देगा। जिसकी कीमत 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है।