Hero Electric Discount Offer:  देश की अग्रणी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Electric अपने दोपहिया वाहनों पर इस अगस्त महीने में भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यदि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मूड बना रहे हैं तो कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद बेहतरीन स्कूटरों में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। इस अगस्त महीने में फ्रीडम कैंपेन के तहत कंपनी अपने स्कूटरों पर 6,000 रुपये तक के बचत का मौका दे रही है।

कंपनी के सेलिब्रेट योर फ्रीडम कैम्पेन के तहत इस ऑफर की शुरूआत की गई है, जो कि आगामी 31 अगस्त तक जारी रहेगा। कंपनी के इस ऑफर के तहत हाई स्पीड लिथियम स्कूटरों की खरीद पर पूरे 3,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावां यदि आपको किसी मौजूदा हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिक द्वारा रेफर किया जाता है तो आपको 2,000 रुपये का अतिरिक्त छूट भी मिलेगा। वहीं रेफर करने वाले व्यक्ति को भी कंपनी 1,000 रुपये का Amazon बाउचर दे रही है।

इस शानदार ऑफर के अलावां कंपनी की तरफ से दी जाने वाली थ्री डे रिटर्निंग पॉलिसी और होम डिलीवरी की व्यवस्था पहले जैसे ही लागू रहेगी। दिल्ली में रहने वाले ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर खासा लाभ उठा सकते हैं। क्योंकि हाल ही में दिल्ली सरकार ने राज्य में नए इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को लागू किया है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जा रही है।

मौजूदा समय में Hero Electric के पोर्टफोलियो में 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं, जिसमें Optima, Flash, Photon, Dash और NYX जैसे स्कूटर शामिल हैं। इसके अलावां कुछ मॉडल अलग अलग वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं जिसमें हाई स्पीड और लो स्पीड शामिल हैं। इस समय कंपनी देश भर में 600 से ज्यादा आउटलेट्स शुरू कर चुकी है और लगातार अपने नेटवर्क विस्तार में लगी है। हाल ही में कंपनी ने पानीपत में अपने नए शोरूम की शुरुआत के साथ ही मोबाइल स्टूडियो भी लांच किया है।